सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Rajasthan News: 28 crores offering in Sanwalia Seth's storehouse; 1.75 kg gold and 143 kg silver found

Rajasthan News: सांवलिया सेठ के भंडार की गणना पूरी, 28 करोड़ का चढ़ावा; पौने दो किलो सोना और 143 kg चांदी मिली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Tue, 09 Sep 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Shri Sanwalia Seth Offerings Calculation: मंदिर मंडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भंडार की गणना पूरी करने के लिए नौ चरण लगाने पड़े। गणना में देरी का कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और हाल ही में संपन्न हुए तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले के दौरान कर्मचारियों की व्यस्तता रही।

Rajasthan News: 28 crores offering in Sanwalia Seth's storehouse; 1.75 kg gold and 143 kg silver found
श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गणना हुई पूरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ में वैश्विक आस्था के केंद्र कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ का भंडार इस बार विशेष रूप से चर्चा में रहा। करीब पखवाड़ा पूर्व खोले गए ठाकुरजी के भंडार की गणना मंगलवार को नौवें और अंतिम चरण में पूरी हुई। इस बार कुल मिलाकर करीब 28 करोड़ रुपये की नकद राशि, लगभग पौने दो किलो सोना और 143 किलो चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई है।

Trending Videos

 
नौ चरणों में पूरी हुई गणना
मंदिर मंडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भंडार की गणना पूरी करने के लिए नौ चरण लगाने पड़े। गणना में देरी का कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और हाल ही में संपन्न हुए तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले के दौरान कर्मचारियों की व्यस्तता रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी में चढ़ावा राशि की गणना हुई पूरी।
 
चरणवार राशि का ब्यौरा
सूत्रों के अनुसार, भंडार गणना का पहला चरण कृष्णपक्ष चतुर्दशी को प्रारंभ हुआ था। इसमें 8 करोड़ 90 लाख रुपये प्राप्त हुए। दूसरे चरण में 4 करोड़ 60 लाख, तीसरे में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार, चौथे में 2 करोड़ 50 लाख, पांचवें में 2 करोड़ 10 लाख, छठे में 84 लाख, सातवें में 42 लाख, आठवें में 17 लाख 50 हजार और मंगलवार को नवें चरण में 22 लाख 12 हजार 206 रुपये की नकद राशि गिनी गई। कुल मिलाकर ठाकुरजी के भंडार से इस माह 23 करोड़ 62 लाख 12 हजार 206 रुपये नकदी, 1 किलो 270 ग्राम सोना और 70 किलो चांदी प्राप्त हुए।

चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी में चढ़ावा राशि की गणना हुई पूरी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Unique Temple: जोधपुर में होती है रावण की पूजा, मंडोर को श्रद्धालु मानते हैं मंदोदरी का मायका
 
भेंट कक्ष से भी मिला भारी चढ़ावा
सिर्फ भंडार ही नहीं, बल्कि मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में भी श्रद्धालुओं ने उदारता से भेंट चढ़ाई। नकद व मनीऑर्डर के माध्यम से 4 करोड़ 75 लाख 33 हजार 304 रुपये, 565 ग्राम 590 मिलीग्राम सोना और 73 किलो 780 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।
 
गणना के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
मंगलवार को गणना पूरी होने के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव, सदस्य किशनलाल अहीर, पवन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय व लेखाकार राजेंद्रसिंह, मंदिर व्यवस्था प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, वरिष्ठ सहायक कालूलाल तेली, स्टोर प्रभारी मनोहर शर्मा सहित क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘सरकारें आएंगी... जाएंगी’, धर्मांतरण विरोधी बिल पर बोले रविंद्र भाटी; गीता के श्लोक से क्या संदेश?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed