{"_id":"68bd4db5766083ab6d0b0655","slug":"farmer-died-in-wild-animal-attack-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3376618-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: खेत में सो रहे किसान पर झुंड में आए जंगली सुअरों ने किया हमला; फिर 100 फीट दूर घसीट ले गए शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: खेत में सो रहे किसान पर झुंड में आए जंगली सुअरों ने किया हमला; फिर 100 फीट दूर घसीट ले गए शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 07 Sep 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan News Today: खेत में चारपाई पर सो रहे किसान पर सुअरों ने एक साथ झुंड में आकर हमला कर दिया। इस दौरान किसान की मौके पर मौत गई।जावदा पुलिस थाने के एएसआई शोभालाल ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की जानकारी शनिवार को मिली थी।
जगंली सुअरों ने किसान पर किया हमला, मौत के बाद खेत से शव को ले जाते हुए परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना इलाके में स्थित मजरा डोलिया में एक किसान पर जंगली सुअरों ने हमला कर जान ले ली। यह किसान खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। रात को चारपाई पर सोते समय जंगली सुअर के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण दहशत में हैं। मौके पर पहुंची जावदा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
मक्का और मूंगफली की फसल की रखवाली करने गया था किसान
जावदा पुलिस थाने के एएसआई शोभालाल ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की जानकारी शनिवार को मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसमें सामने आया कि जावदा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली बस्सी ग्राम पंचायत के दरीबा गांव में मजरा डोलिया है, जिसमें भील समाज के करीब 20 परिवार रहते हैं। इस मजरे में रहने वाला किसान कालूराम (50) पुत्र मोहन भील शुक्रवार रात खेत पर मक्का और मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गया था। रात को यह खेत पर एक चारपाई पर सो रहा था।
कई जगह जंगली सुअर के पैरों के निशान
आशंका है कि तभी इस पर जंगली सुअर के झुंड ने हमला कर दिया। एएसआई ने बताया कि मौके पर कई जगह जंगली सुअर के पैर के निशान है। इस किसान के शरीर पर भी कई जगह चोट लगी हुई है। शरीर के कई हिस्सों में इसके सुअर के दांत के काटने के निशान हैं। इसके शरीर के कुछ हिस्सों को भी खा गए। यहां जहां पर सोया हुआ था, वहां चारपाई टूटी पड़ी हुई है। सुअर इसे करीब 100 फीट मक्का की फसल के अंदर खींचकर ले गए। यहां काफी फसल भी नष्ट हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शनिवार को मौके पर पहुंची। मौका रिपोर्ट बनाकर शव को चिकित्सालय पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: जन्मदिन पर सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे सचिन पायलट, कहा - 3 साल बाद कांग्रेस आ रही....
घर नहीं पहुंचा तो भाई गया तलाश में
एएसआई शोभाराम ने बताया कि खेत पर रखवाली करने गया किसान कालूराम भील शनिवार सुबह घर नहीं लौटा। इस पर उसका भाई खेत पर तलाश करने आया। मौके पर आकर देखा तो चारपाई टूटी होकर मौके पर काफी रक्त बिखरा था। खेत में मक्का की फसल टूटी होकर लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। यह देख उसने परिजनों और पुलिस को सूचना की। बताया गया कि कालूराम के कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में उसका भाई तलाश में खेत पर गया था।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 Time: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव
Trending Videos
मक्का और मूंगफली की फसल की रखवाली करने गया था किसान
जावदा पुलिस थाने के एएसआई शोभालाल ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की जानकारी शनिवार को मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसमें सामने आया कि जावदा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली बस्सी ग्राम पंचायत के दरीबा गांव में मजरा डोलिया है, जिसमें भील समाज के करीब 20 परिवार रहते हैं। इस मजरे में रहने वाला किसान कालूराम (50) पुत्र मोहन भील शुक्रवार रात खेत पर मक्का और मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गया था। रात को यह खेत पर एक चारपाई पर सो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई जगह जंगली सुअर के पैरों के निशान
आशंका है कि तभी इस पर जंगली सुअर के झुंड ने हमला कर दिया। एएसआई ने बताया कि मौके पर कई जगह जंगली सुअर के पैर के निशान है। इस किसान के शरीर पर भी कई जगह चोट लगी हुई है। शरीर के कई हिस्सों में इसके सुअर के दांत के काटने के निशान हैं। इसके शरीर के कुछ हिस्सों को भी खा गए। यहां जहां पर सोया हुआ था, वहां चारपाई टूटी पड़ी हुई है। सुअर इसे करीब 100 फीट मक्का की फसल के अंदर खींचकर ले गए। यहां काफी फसल भी नष्ट हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शनिवार को मौके पर पहुंची। मौका रिपोर्ट बनाकर शव को चिकित्सालय पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: जन्मदिन पर सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे सचिन पायलट, कहा - 3 साल बाद कांग्रेस आ रही....
घर नहीं पहुंचा तो भाई गया तलाश में
एएसआई शोभाराम ने बताया कि खेत पर रखवाली करने गया किसान कालूराम भील शनिवार सुबह घर नहीं लौटा। इस पर उसका भाई खेत पर तलाश करने आया। मौके पर आकर देखा तो चारपाई टूटी होकर मौके पर काफी रक्त बिखरा था। खेत में मक्का की फसल टूटी होकर लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। यह देख उसने परिजनों और पुलिस को सूचना की। बताया गया कि कालूराम के कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में उसका भाई तलाश में खेत पर गया था।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025 Time: पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, यहां जानें समय, सूतक काल और 12 राशियों पर प्रभाव