{"_id":"68c293596555b2647d0a0f29","slug":"md-drugs-factory-exposed-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3392325-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ रु. का मादक पदार्थ जब्त; मोस्टवांटेड तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ रु. का मादक पदार्थ जब्त; मोस्टवांटेड तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Chittorgarh Crime News: प्रतापगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और स्थानीय पुलिस ने एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में 50 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई और मोस्ट वांटेड तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को दबोचा गया।
प्रतापगढ़ जिले में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में गिरफ्तार आरोपित।
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ नशाखोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने प्रतापगढ़ जिले में स्थानीय पुलिस और डीएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किया। इस मामले में 25 हजार रुपये के इनामी मोस्टवांटेड तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से एजीटीएफ की पूछताछ जारी है।
कैसे हुई कार्रवाई
सूत्रों से एजीटीएफ को मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी बड़ी जानकारी मिली थी। इसके बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीआईजी दीपक भार्गव, एसएसपी आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा की निगरानी में तथा प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर पीपलखूंट थाना क्षेत्र में छापा मारा गया। जांच के दौरान पता चला कि यहां अवैध रूप से एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी।
बरामदगी और कीमत
छापे में 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किए गए, जिनका उपयोग ड्रग्स बनाने में होना था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- RPSC Interview Dates: इंतजार खत्म, आरपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां करी घोषित, देखें...
इनका रहा योगदान
इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा प्रतापगढ़ डीएसटी की टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये भी पढ़ें- Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप? नया विवाद क्या
Trending Videos
कैसे हुई कार्रवाई
सूत्रों से एजीटीएफ को मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी बड़ी जानकारी मिली थी। इसके बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीआईजी दीपक भार्गव, एसएसपी आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा की निगरानी में तथा प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर पीपलखूंट थाना क्षेत्र में छापा मारा गया। जांच के दौरान पता चला कि यहां अवैध रूप से एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरामदगी और कीमत
छापे में 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किए गए, जिनका उपयोग ड्रग्स बनाने में होना था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- RPSC Interview Dates: इंतजार खत्म, आरपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां करी घोषित, देखें...
इनका रहा योगदान
इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा प्रतापगढ़ डीएसटी की टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये भी पढ़ें- Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप? नया विवाद क्या