सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Chittorgarh: CP Joshi spoke on new opium policy Opium farmers are important part of our economy and tradition

Chittorgarh News: नई अफीम नीति पर बोले चित्तौड़ सांसद- अफीम किसान हमारी अर्थव्यवस्था और परंपरा का अहम हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Wed, 20 Aug 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Chittorgarh News: सांसद सीपी जोशी ने सुझाव दिया कि नई अफीम नीति सितंबर के प्रथम सप्ताह में घोषित की जाए, ताकि किसानों को खेत तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके साथ ही सभी पात्र किसानों के नाम और उनके लाइसेंस ऑनलाइन प्रदर्शित किए जाएं तथा लाइसेंस सीधे किसानों को ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएं।
 

Chittorgarh: CP Joshi spoke on new opium policy Opium farmers are important part of our economy and tradition
अफीम पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने दिए सुझाव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वर्ष 2025-26 की नई अफीम नीति को लेकर बुधवार को वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी शामिल हुए और उन्होंने अफीम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। सांसद ने कहा कि अफीम किसान न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और परंपरा का अहम हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों के पक्ष में एक ज्ञापन भी सौंपा और पॉलिसी को अधिक किसान हितैषी और पारदर्शी बनाने की मांग की।

loader
Trending Videos

 
सांसद ने रखे ठोस सुझाव
बैठक के दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि अफीम किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Sriganganagar News: 95 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने पकड़ा, बीमा क्लेम पास कराने के नाम पर मांगी थी घूस
 
सांसद ने सुझाव दिया कि नई अफीम नीति सितंबर के प्रथम सप्ताह में घोषित की जाए, ताकि किसानों को खेत तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके साथ ही सभी पात्र किसानों के नाम और उनके लाइसेंस ऑनलाइन प्रदर्शित किए जाएं तथा लाइसेंस सीधे किसानों को ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएं।
 
अनियमितताओं पर सख्त मॉनिटरिंग की मांग
सीपी जोशी ने कहा कि अफीम खेती से जुड़े सभी कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता न हो इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग जरूरी है। उन्होंने मांग की कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सांसद ने विभिन्न कारणों से होल्ड किए गए लाइसेंस को 0 प्रतिशत पर बहाल करने की भी बात कही।
 
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/29 में संशोधन किया जाए, ताकि इसका दुरुपयोग रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के साथ पहले अन्याय हुआ है या जो किसी कारण से लाइसेंस से वंचित रह गए थे, उन्हें भी इस बार की प्रक्रिया में जोड़ा जाए।

अफीम पॉलिसी को लेकर हुई बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने दिए सुझाव
 
लाइसेंस प्रक्रिया और तौल प्रणाली पर सुझाव
सांसद जोशी ने मृतक नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने और अफीम लाइसेंस वितरण एवं तौल प्रक्रिया की तारीखें कम से कम 15 दिन पहले ऑनलाइन जारी करने की मांग की। इससे किसान समय रहते जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अनियमितताओं पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी किसानों को समान रूप से 10 आरी के लाइसेंस जारी किए जाएं। वर्तमान में किसानों को लाइसेंस मार्फीन के आधार पर दिए जा रहे हैं, ऐसे में कच्चे तौल की अनिवार्यता निरर्थक हो गई है।
 
सीपीएस पद्धति के अंतर्गत सांसद ने सुझाव दिया कि फसल तैयार होने के बाद किसान स्वयं डोडा तोड़कर मुखिया को वजन नोट करवा दें। इससे किसानों और विभागीय अधिकारियों दोनों का समय बचेगा और अनावश्यक परेशानियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu: खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में मनीषा हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग
 
पुराने किसानों को भी मिले अवसर
सांसद ने मांग की कि जो किसान पहले एनडीपीएस प्रकरणों में दोषमुक्त हो गए हैं, उन्हें भी इस बार की लाइसेंस प्रक्रिया में शामिल किया जाए। इसके अलावा वर्ष 1998-99 में मिले नए लाइसेंस के बाद 1999 में प्राकृतिक आपदा के चलते जिन किसानों की फसल खराब हुई और उनके लाइसेंस रुक गए, उन्हें भी नई नीति में अवसर दिया जाए।
 
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि अफीम नीति का उद्देश्य किसानों को मजबूत करना और उनकी मेहनत का सम्मान करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी नीति में किसानों को न्याय, पारदर्शिता और बेहतर मूल्य की गारंटी दी जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed