सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   Rajasthan Crime Chittorgarh firing case Accused arrested Ramesh Inani murder

चित्तौड़गढ़ फायरिंग केस में एक्शन: व्यवसायी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 13 Nov 2025 03:46 PM IST
सार

चित्तौड़गढ़ में व्यापारी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित मनीष कुमार दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

विज्ञापन
Rajasthan Crime Chittorgarh firing case Accused arrested Ramesh Inani murder
रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार को व्यवसायी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में थाना कोतवाली और सदर साइबर सेल व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई हुई। इसमें अज्ञात हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और तीन ज़िंदा कारतूस जब्त किए। गिरफ्तार आरोपित से और भी अनुसंधान जारी है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सिटी पेट्रोल पंप के पास व्यापारी रमेश ईनाणी पर अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इसमें गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रमेश ईनाणी के पुत्र की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


विभिन्न टीमों का गठन किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डिप्टी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले के थाना सदर चित्तौड़गढ़, थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, साइबर सेल व डीएसटी चित्तौड़गढ़ की विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

इन टीमों ने ह्यूमन इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए अज्ञात हमलावर की तलाश कर उसे नामजद किया। पुलिस ने हमलावर की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चितईपुर, पोस्ट सुंदरपुर, हिन्दू विश्वविद्यालय निवासी मनीष कुमार उर्फ कमल पुत्र हीरालाल दूबे के रूप में की। बाद में हमलावर मनीष कुमार दूबे को सूरजपोल से गोपालनगर की ओर आने वाले रास्ते पर बाइक सहित दस्तयाब किया गया।


इलाज के दौरान रमेश चंद्र ईनाणी की मृत्यु हो जाने से पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में आरोपित मनीष कुमार दूबे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित मनीष कुमार दूबे की सूचना पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

गले नहीं उतर रहा हत्या का कारण
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने हत्या का जो कारण बताया है, वह किसी के गले नहीं उतर रहा है। आरोपित पिछले तीन साल से चित्तौड़गढ़ आ रहा था और दो साल पहले उक्त व्यक्ति मोबाइल फोन कुरियर करने के लिए ईनाणी कुरियर पर गया था। वहां कुरियर का वजन अधिक होने पर अतिरिक्त पैसे की मांग को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब व्यवसायी रमेश ईनाणी ने उसे मां की गाली दी थी और वह तभी से उसे मारने की योजना बना रहा था। लेकिन उसका यह बयान किसी के गले नहीं उतर रहा है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सचिन पायलट का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- बीजेपी कर रही संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग

किराए पर रह रहा था हत्यारा
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गोली मारने वाला मनीष दूबे पिछले दो माह से शांतिलाल विश्वकर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। वहीं, पिछले पांच दिनों से वह उस घर पर नहीं गया था। जानकारी मिली है कि पहले भी वह अलग-अलग समय पर कभी एक माह, कभी 25 दिन चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग स्थानों पर रह चुका है और नवरात्रि के दौरान मंदिर में ही आराधना करता था। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी अन्य व्यक्ति की इसमें भूमिका तो नहीं थी या यह किसी सुपारी हत्या का मामला तो नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed