{"_id":"68c95ecfd2fdbedb2e082567","slug":"report-filed-against-mla-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3411698-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: तालाब के पानी की मांग उठाने वाले युवक पर जानलेवा हमला, विधायक पर लगे आरोप से सियासत गरमाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: तालाब के पानी की मांग उठाने वाले युवक पर जानलेवा हमला, विधायक पर लगे आरोप से सियासत गरमाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Chittorgarh News: पीड़ित सूरजमल ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर का हाथ है। उसने दावा किया कि विधायक ने पहले भी उसे धमकाया था कि यदि इस तरह के वीडियो डालेगा तो उसका ‘इलाज’ कर दिया जाएगा।
कपासन में युवक पर हमले के मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ के कपासन में तालाबों में पानी की मांग सोशल मीडिया पर उठाना एक युवक को भारी पड़ गया। 20 वर्षीय सूरजमल माली पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, कांग्रेस ने इसे राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया और विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
इंस्टाग्राम पर पानी की मांग बनी हमले की वजह
जानकारी के अनुसार सूरजमल माली सोमवार को फैक्ट्री से घर लौट रहा था। रास्ते में गणपति फर्टिलाइजर के पास स्कॉर्पियो में सवार 6–7 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि तू रोज-रोज पानी की मांग करता है, आज तुझे पानी में डुबो देंगे। बदमाशों ने उसके साथी उदयलाल भील को भी जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। घायल सूरज को पहले चित्तौड़गढ़ और फिर उदयपुर रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक जीनगर पर सीधे आरोप
पीड़ित सूरजमल ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर का हाथ है। उसने दावा किया कि विधायक ने पहले भी उसे धमकाया था कि यदि इस तरह के वीडियो डालेगा तो उसका ‘इलाज’ कर दिया जाएगा।
कांग्रेस का प्रदर्शन और सरकार पर निशाना
हमले की खबर फैलते ही कपासन में लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घटना राजनीतिक द्वेष का परिणाम है और भाजपा सरकार विधायक की छवि बचाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। कांग्रेस ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ मुनीम हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा
समाज भी आया समर्थन में
घटना के बाद माली समाज भी आगे आया और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने सूरजमल के साथ हुई गंभीर मारपीट की निंदा की और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। नगर कांग्रेस कमेटी ने भी मामले की निष्पक्ष जांच, हमलावरों की गिरफ्तारी और राजराजेश्वर तालाब में पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियो, कार्रवाई का भरोसा
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सलूंबर में मिड-डे मील खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार, जिला कलेक्टर पहुंचे अस्पताल