Dausa News: जयपुर–आगरा सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, पत्नी और बेटी घायल
जयपुर–आगरा सड़क मार्ग पर बाइपास तिराहे के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार किशन सिंह राजपूत की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं।
विस्तार
जयपुर–आगरा सड़क मार्ग पर बाइपास तिराहे के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल लल्लू प्रसाद ने बताया कि बीचलवास निवासी किशन सिंह राजपूत (45) शनिवार को अपनी बेटी निकिता कंवर का जिला अस्पताल में हीमोडायलिसिस कराकर पत्नी माया कंवर और बेटी के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे आगरा रोड स्थित बाइपास तिराहे पर पहुंचे, तभी सिकंदरा की ओर से आ रही एक कार ने सामने से उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशन सिंह, उनकी पत्नी और बेटी तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पढे़ं: देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद किशन सिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, घायल पत्नी माया कंवर और बेटी निकिता कंवर का इलाज किया गया, जिनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल कार व चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।