Dausa News: ट्रक की टक्कर से बाइक टुकड़ों में बंटी, परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत; बहन की शादी से पहले मातम
Dausa News: दौसा जिले में दसवीं ओपन परीक्षा देकर लौट रहे सुरेंद्र चौधरी की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। हादसे से बहन की शादी का घर मातम में बदल गया। 11 साल पहले पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी।
विस्तार
दौसा जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। महवा क्षेत्र के मनोहरपुर रोड पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय सुरेंद्र चौधरी की मौत हो गई। सुरेंद्र मालिपुरा, महवा का निवासी था और अपनी दसवीं ओपन परीक्षा देकर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद सुरेंद्र करीब 100 फीट दूर जाकर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
टक्कर की आवाज सुन घरों से निकल आए लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए। जब वे मौके पर पहुंचे तो दृश्य भयावह था। मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए थे और वह करीब सौ फीट दूर जाकर दो हिस्सों में बंट गई। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक का आगे और पीछे का हिस्सा एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हो गया था। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
उम्मीदों और सपनों पर भारी पड़ा हादसा
मृतक सुरेंद्र चौधरी सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में पढ़ाई कर रहा था और परीक्षा देने महवा गया था। परिवार को उसकी सफलता पर पूरा भरोसा था, लेकिन यह यात्रा उसकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई। सुरेंद्र की मौत से गांव और परिवार में गहरा शोक छा गया है। लोग इस हादसे को किस्मत का क्रूर मजाक बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Congress Rift: पूर्व CM गहलोत के सामने धारीवाल-गुंजल समर्थकों में हुई धक्का-मुक्की, पुलिस से भी भिड़े; जानें
शादी का घर बना मातम का घर
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र की बहन सोनम की अगले महीने शादी तय थी। घर में तैयारियां जोरों पर थीं और माहौल खुशी से भरा था। लेकिन जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, पूरा परिवार शोक में डूब गया। बहन की शादी की खुशियां अब गम और सन्नाटे में बदल गईं।
पिता भी खो चुके हैं सड़क हादसे में जान
इस घटना ने परिवार के पुराने जख्मों को फिर ताजा कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र के पिता अजय चौधरी भी करीब 11 वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मारे गए थे। पिता की मौत के बाद मां मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। अब बेटे की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही महवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll: सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने रोड शो से दिखाई शक्ति, निकाली विजय संकल्प यात्रा बारां
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.