{"_id":"679214c342d8d209890a2170","slug":"rajasthan-jaipur-bandikui-ne-4c-highway-ready-to-connect-with-the-country-s-largest-expressway-2025-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे से जुड़ने को तैयार NE-4C हाईवे, सरल होगा जयपुर से दिल्ली-मुंबई का सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे से जुड़ने को तैयार NE-4C हाईवे, सरल होगा जयपुर से दिल्ली-मुंबई का सफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 23 Jan 2025 03:37 PM IST
सार
भारतमाला परियोजना के तहत जयपुर से बांदीकुई NE-4C नेशनल हाईवे का निर्माण अंतिम चरण में है और 28 फरवरी 2025 तक इसका काम पूरा हो जाएगा। यह 66.9 किलोमीटर लंबा हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और जयपुर रिंग रोड को जोड़ने का काम करेगा, जिससे जयपुर, दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा सुगम होगी।
विज्ञापन
जयपुर से बांदीकुई नेशनल हाईवे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में नेशनल NE-4C लिंक हाईवे को कनेक्ट करने वाले जयपुर से बांदीकुई नेशनल हाईवे का निर्माण का लगभग पूरा हो चुका है। यह नेशनल हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में कनेक्ट होगा। साथ ही रिंग रोड जयपुर में भी कनेक्ट होगा। इस हाईवे की लंबाई 66.9 किलोमीटर होगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस हाईवे है। अब इस हाईवे की कनेक्टिविटी से दिल्ली से जयपुर और मुंबई के रास्ते सुगम होंगे। हाईवे का काम 28 फरवरी तक काम पूरा होने की बात सामने आई है।
Trending Videos
जयपुर से दिल्ली और मुंबई की यात्रा का आनंद सुगम तरीके से लेने वालों के लिए ये बड़ी खबर है। बांदीकुई-जयपुर हाईवे 28 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से सीधा कनेक्ट होगा। इस एक्सप्रेस हाईवे का काम जल्द पूरा होने जा रहा है। 66.9 किलोमीटर लंबा भारतमाला प्रोजेक्ट का ये एक्सप्रेस हाईवे जल्द ही राष्ट्र को समर्पित होगा। इस NE-4C हाईवे पर चढ़ने और उतरने के लिए पांच इंटरचेंज भी बनेंगे, जो आपकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में कारगर भी साबित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तय समय में नहीं हो पाया तैयार
राजस्थान प्रदेश की आम जनता को मोदी सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। इस हाईवे का निर्माण 11 नवंबर 2022 में शुरू हुआ था और 9 नवंबर 2024 में पूरा होना था, लेकिन अधिकारियों की मान्यता और जमीन नहीं मिलने के चलते काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। अब इस एक्सप्रेस हाईवे का काम जयपुर (बगराना) से बांदीकुई तक 28 फरवरी 2025 तक पूरा होने की जानकारी अधिकारी ने दी है। मोदी सरकार विकसित भारत के तहत इस नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा होने के बाद आमजन को जयपुर से दिल्ली और मुंबई का सफर करने में आसानी होगी साथ ही समय भी बचेगा। जयपुर, दिल्ली और मुंबई की कनेक्टिविटी आसान होने से सीधा लाभ दौसा को भी मिलेगा।
दौसा जिले के धनावड़ में हुआ था उद्घाटन
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1350 किलोमीटर है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी 2023 को दौसा जिले के धनावड़ में किया था। अब जयपुर से बांदीकुई नेशनल हाईवे NE-4C इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे कनेक्ट होगा, जिससे जयपुर से सीधी कनेक्टविटी हो जाएगी।
ये पांच इंटरचेंज
जयपुर-बांदीकुई NE-4C नेशनल हाईवे पर पांच इंटरचेंज हैं। पहला इंटरचेंज बांदीकुई की ओर चैनेज 13 किलोमीटर सिंदोली। दूसरा इंटरचेज चैनेज 26 किलोमीटर खुरीखुर्द/खुरीकला गांव के समीप। तीसरा चैनेज 39 किलोमीटर, चौथा इंटरचेंज चैनेज नंबर 60 किलोमीटर हीरावाला और मुकुन्दपुरा गांव के समीप। पांचवां चैनेज नंबर 66 बगराना के समीप होगा।
1368 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है बगराना बांदीकुई NE-4C तैयार
NHAI के दौसा प्रोजेक्ट डायरेक्टर बलवीर सिंह यादव ने बताया कि भारतमाला परियोजना फेज-1 में बांदीकुई से बगराना तक हाईवे कुल लागत 1368 करोड़ रुपये आएगी। चार लाइनस का हाईवे का निर्माण अंतिम चरण में है। 28 फरवरी 2025 तक इसका काम पूरा हो जाएगा।