{"_id":"67951ae6dbf5ae57c10758b9","slug":"rajendra-rathod-said-rajiv-gandhi-had-said-that-giving-reservation-means-promoting-fools-dausa-news-c-1-1-noi1350-2561206-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa : अनुसूचित जाति आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa : अनुसूचित जाति आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sun, 26 Jan 2025 03:45 PM IST
सार
भाजपा के संविधान गौरव अभियान के तहत सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आरक्षण व्यवस्था के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा नेता और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दौसा में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यह प्रेसवार्ता भाजपा के संविधान गौरव अभियान के तहत सर्किट हाउस में आयोजित की गई। राठौड़ ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर और आरक्षण व्यवस्था के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
Trending Videos
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय किया। उन्होंने बताया कि 1952 और 1954 के चुनावों में कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराने के लिए कम्युनिस्टों के साथ मिलकर रणनीति बनाई। यहां तक कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी उनके खिलाफ प्रचार किया। नेहरू सरकार में मंत्री रहते हुए डॉ. अंबेडकर को रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख समितियों से बाहर रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आरक्षण का हमेशा विरोध किया। उन्होंने कहा कि काका कालेलकर आयोग और मंडल आयोग की सिफारिशों को कांग्रेस ने खारिज किया फिर उन्हें लागू करने में जान-बूझकर देरी की। उन्होंने दावा किया कि इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिससे ओबीसी वर्ग को लंबे समय तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका।
राठौड़ ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को मूर्खों को बढ़ावा देने जैसा बताया था, जो कांग्रेस की दलित-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाते हुए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना, अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करना, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन ऐसे ही कुछ कदम हैं जो मोदी सरकार द्वारा उठाए गए हैं।
राठौड़ ने कांग्रेस पर अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने 88 बार राज्य सरकारों को बर्खास्त कर भारत की संघीय संरचना को कमजोर किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 लागू कर डॉ. अंबेडकर की चेतावनियों को नजरअंदाज किया, जिससे अलगाववाद को बढ़ावा मिला।
राठौड़ ने भाजपा को सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रतिबद्ध पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा, डॉ. अंबेडकर के विचारों को लागू कर, समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है।