{"_id":"69670ff2aa84fbef040d8339","slug":"the-district-in-charge-minister-warned-the-collector-if-communication-breaks-down-between-the-public-and-the-officials-you-will-be-held-accountable-dausa-news-c-1-1-noi1437-3840331-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa: 'डीएम के काम से खुश लेकिन दूसरे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय', मंत्री की अफसरों को दो टूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: 'डीएम के काम से खुश लेकिन दूसरे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय', मंत्री की अफसरों को दो टूक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa: दौसा जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर के काम पर जहां खुशी जताई वहीं अन्य अधिकारियों के व्यवहार पर नाराजगी जताई। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता और प्रशासन के बीच बाधा बनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा: जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जिला कलेक्टर के काम से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उनका तबादला किसी और जगह करने की तैयारी हो रही थी तो उन्होंने जयपुर में बातचीत कर उनका तबादला रुकवाया था। लेकिन अब यह भी कलेक्टर की जिम्मेदारी है कि वे जिले के सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दें कि जनता का काम किसी भी हाल में न रुके।
रवैया सुधार लें अधिकारी: राठौड़
प्रभारी मंत्री ने चौपाल के दौरान सख्त लहजे में कहा कि यदि जनता और अधिकारियों के बीच संवाद बाधित हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार यह शिकायत मिल रही है कि कुछ अधिकारियों का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनहीन है। ऐसे अधिकारियों को अपना रवैया सुधारना होगा और कलेक्टर को उनकी जवाबदेही तय करनी चाहिए।
विधायक का मंच से छलका दर्द
दरअसल, दौसा जिले के पांचोली गांव में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने मंच से अपनी बात रखते हुए कहा कि जिले में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो अत्यंत संवेदनहीन हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों का “इलाज” तुरंत किया जाना चाहिए।
मंत्री ने जताई गंभीर चिंता
विधायक की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को लेकर समस्या की बात करता है, तो यह बेहद गंभीर विषय है। विधायक का यह बड़प्पन है कि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया।
जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो: राठौड़
मंत्री ने दोहराया कि जिला कलक्टर की यह जिम्मेदारी है कि वे सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दें कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता और प्रशासन के बीच बाधा उत्पन्न हुई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व मंत्री मालवीया के पेट्रोल पंप पर एसीबी का छापा, जयपुर से बांसवाड़ा पहुंची थी टीम
रात्रि चौपाल में बिजली गुल होने पर नाराजगी
इस बीच जब रात्रि चौपाल का कार्यक्रम चल रहा था तो दो बार बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस पर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं, बिजली गुल होने की घटना को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए।
Trending Videos
रवैया सुधार लें अधिकारी: राठौड़
प्रभारी मंत्री ने चौपाल के दौरान सख्त लहजे में कहा कि यदि जनता और अधिकारियों के बीच संवाद बाधित हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार यह शिकायत मिल रही है कि कुछ अधिकारियों का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनहीन है। ऐसे अधिकारियों को अपना रवैया सुधारना होगा और कलेक्टर को उनकी जवाबदेही तय करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक का मंच से छलका दर्द
दरअसल, दौसा जिले के पांचोली गांव में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने मंच से अपनी बात रखते हुए कहा कि जिले में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो अत्यंत संवेदनहीन हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों का “इलाज” तुरंत किया जाना चाहिए।
मंत्री ने जताई गंभीर चिंता
विधायक की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को लेकर समस्या की बात करता है, तो यह बेहद गंभीर विषय है। विधायक का यह बड़प्पन है कि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया।
जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो: राठौड़
मंत्री ने दोहराया कि जिला कलक्टर की यह जिम्मेदारी है कि वे सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दें कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता और प्रशासन के बीच बाधा उत्पन्न हुई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पूर्व मंत्री मालवीया के पेट्रोल पंप पर एसीबी का छापा, जयपुर से बांसवाड़ा पहुंची थी टीम
रात्रि चौपाल में बिजली गुल होने पर नाराजगी
इस बीच जब रात्रि चौपाल का कार्यक्रम चल रहा था तो दो बार बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस पर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं, बिजली गुल होने की घटना को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए।