सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Fake Police Inspetor arrested by Jhotwara Police in jaipur Punjab Haryana also Cheated

कार्रवाई: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगने वाला युवक गिरफ्तार, 15 लाख रुपये का किराना सामान लेने के चक्कर में फंस गया आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Tue, 19 Oct 2021 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर एक किराना दुकान से 15 लाख रुपये का सामान खरीदना चाह रहा था, आरोपी अपने पास आईएएस और आईपीएस का लैटर हेड और मुहर भी साथ रखता था। किराना दुकानदार की चालाकी से आरोपी पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया। 

Fake Police Inspetor arrested  by Jhotwara Police in jaipur Punjab Haryana also Cheated
पीली टीशर्ट में आरोपी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

जयपुर में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। एक व्यापारी की सूझबूझ से फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाले युवक को पकड़ा गया है। एक किराना कारोबारी पर रौब झाड़ने के लिए शातिर ठग पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर डिपार्टमेंटल दुकान पर चला गया। वहां अपनी फर्जी आईडी और पुलिस लाइन के लैटरपेड पर पुलिस कमिश्नर और एसपी के नाम से मुहर लगी सामान की लिस्ट भी थमा दी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


संदेह होने पर व्यवसायी ने अपने परिचित पुलिस वालों से बातचीत की तब ठगी का खुलासा हुआ। आरोपी के पास से आईएएस और आईपीएस की 14 मुहर भी बरामद की गई है। पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक पर कई राज्यों में मुकदमा दर्ज है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


फर्जी कागजात बना कर ठगी करता था आरोपी
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी  राहुल शेखावत उर्फ  कालुराम  श्रीगंगानगर जिले के एसकेएम, पुलिस थाना रावला का निवासी है। राहुल शेखावत के कब्जे से पुलिस की चार वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड (एसीबी इंस्पेक्टर राजस्थान, पुलिस इंस्पेक्टर, आबकारी इंस्पेक्टर) बरामद हुई है। इसके अलावा 11 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की 14 सील मोहर जब्त की गई है। पुछताछ में पुलिस ने बताया कि राहुल लोगों को भर्ती के नाम पर फर्जी कागजात बना कर ठगी करने में इसी मोहर को इस्तेमाल करता था। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन व दो लग्जरी कार भी बरामद हुई है।

पकड़े जाने पर पुलिस पर झाड़ने लगा रौब
झोटवाड़ा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि किराना व्यापारी मनीष रावत ने रविवार को केस दर्ज करवाया था। बताया था कि वह इंस्पेक्टर 17 अक्तूबर को ही माल की डिलीवरी लेने आएगा। पुलिस की स्पेशल टीम राहुल शेखावत को गिरफ्तार करने के लिए पहले ही दुकान पर पहुंच गई। जैसे राहुल शेखावत पुलिस की वर्दी पहनकर डिपार्टमेंटल स्टोर पर सामान की डिलीवरी लेने पहुंचा। तभी कॉन्स्टेबल बलराम व मालीराम ने राहुल को पकड़ लिया। उसने दोनों पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए कहा कि वह एसीबी में पुलिस इंस्पेक्टर है। शातिर ठग ने धमकाते हुए यह भी कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो। हालांकि, दोनों पुलिस अधिकारी उसे झोटवाड़ा थाने ले गए। सोमवार को उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed