सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: 4450 kg of fungus-infested mung dal destroyed in Shivganj

Sirohi News: शिवगंज की दाल मिल पर छापा, फंगस लगी भीगी और बदबूदार जब्त, 4450 किलो कराई गई नष्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 06:40 PM IST
सार

अभियान 4 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता युक्त सामग्री बेचने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

विज्ञापन
Sirohi News: 4450 kg of fungus-infested mung dal destroyed in Shivganj
कार्रवाई करती स्वस्थ्य विभाग की टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को शिवगंज के केशरपुरा क्षेत्र स्थित पवन पुत्र दाल मिल पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां 4450 किलोग्राम फंगस लगी भीगी एवं बदबूदार मूंग दाल पाई गई। इस पर विभागीय टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया गया। सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos


सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के निर्देशनानुसार जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा केसरपुरा शिवगंज स्थित पवन पुत्र दाल मिल पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर 4450 किलोग्राम फंगस लगी एवं बदबूदार मूंग दाल पाई गई। इसको लेकर मील संचालक से पूछताछ की गई लेकिन, वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर इस मूंग दाल के सैंपल लेकर जांच के लिए विभागीय लेबोरेट्री भिजवाए। इस मामले में संबंधित फर्म संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई के बाद दाल को नष्ट करवा दिया गया। लेबोरेट्री की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सुभाष चौक में जर्जर मकान ढहा, दो महिलाएं घायल; निगम की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी

आगामी 30 सितंबर 2025 तक चलेगा विशेष अभियान
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गत 4 सितंबर 2025 से शुरू हुआ यह विशेष अभियान आगामी 30 सितंबर 2025 तक लगातार जारी रहेगा। इसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। निर्माताओं एवं विक्रेताओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री ही बेचने के लिए पाबंद किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत एवं धर्मवीर द्वारा खाद्य कारोबारियों से उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करें तथा स्वच्छता व हाइजीन का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है। उन्होंने खुले तेल-मसाले न बेचने और बिना फूड लाइसेंस के खाद्य सामग्री का निर्माण, भंडारण, परिवहन या विक्रय न करने की चेतावनी भी दी। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed