जिले में मामूली कहासुनी के चलते बुधवार रात शराब ठेके के तीन सेल्समैनों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। धक्का-मुक्की के दौरान तीसरा व्यक्ति हाईवे किनारे खाई में गिर गया लेकिन उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात सदर थाना क्षेत्र के सरणू गांव से तीन सेल्समैन अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो और मोटर साइकिल पर सवार चार-पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य सेल्समैन को जोधपुर रैफर किया गया है, जबकि तीसरे घायल का बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल, बोला- एक्सीडेंट में उड़ा दूंगा
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेंद्र सिंह मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। इसके बाद देर रात घटना स्थल का भी मौका-मुआयना किया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
घायल वीरेंद्र ने बताया कि वह अपने साथी खेताराम और हरखाराम के साथ घर जा रहा था। तभी पीछे से आए स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रुकवाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हरखाराम और खेताराम के हाथ-पैर कट गए। वीरेंद्र को धक्का मारकर खाई में गिरा दिया गया। बदमाशों ने वारदात के बाद फरार हो गए।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।