सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Hanumangarh News ›   hanumangarh farmers mahapanchayat against rathikheda ethanol factory rakesh tikait

Rajasthan: नहीं चाहिए एथेनॉल फैक्ट्री! हनुमानगढ़ में किसान महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत भी पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 03:38 PM IST
सार

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए हैं और पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई जिलों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं।

विज्ञापन
hanumangarh farmers mahapanchayat against rathikheda ethanol factory rakesh tikait
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हनुमानगढ़ में किसान महापंचायत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं और कुछ देर बाद सभा को संबोधित करेंगे। इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए हैं।

Trending Videos

हालांकि महापंचायत का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित था, लेकिन इससे पहले ही किसान धान मंडी में जुटने लगे। मंच से लगातार यह ऐलान किया जा रहा है कि यदि कहीं पुलिस द्वारा किसानों को रोका गया या कोई बाधा डाली गई तो इसकी सूचना तुरंत संघर्ष समिति को दी जाए। प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, हालांकि किसानों को मंडी में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


महापंचायत की मुख्य मांग राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के एमओयू को रद्द करने की है। इसके साथ ही किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने और टिब्बी में हुए पूर्व टकराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई जा रही है। किसान नेता मंच से सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदूषण और भूजल जांच के लिए बनी समिति
इधर, राज्य सरकार ने एथेनॉल फैक्ट्री से संभावित प्रदूषण और भूजल पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। बीकानेर संभागीय आयुक्त को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशिष्ट शासन सचिव को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता और भूजल विभाग के मुख्य अभियंता समिति के सदस्य हैं। समिति अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। हालांकि किसान इस समिति को केवल “आंखों में धूल झोंकने” की कोशिश बता रहे हैं।


ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर

पुलिस छावनी में बदला इलाका
किसान महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। धान मंडी के मुख्य गेट को छोड़कर बाकी सभी गेट बंद कर वहां ट्रॉलियां लगाई गई हैं। कलेक्ट्रेट से लगभग आधा किलोमीटर पहले ही रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं। टिब्बी की पिछली घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। किसान संगठनों का दावा है कि पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के इलाकों से हजारों किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन आंदोलन को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed