{"_id":"68d4d910d39dd056bf03732c","slug":"rajasthan-youth-requests-panchayat-officer-sir-please-get-me-married-hanumangarh-news-c-1-1-noi1422-3445299-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 'सर, शादी करवा दो,' विकास शिविर में युवक ने की अनोखी फरियाद, कहा-अकेले नहीं संभलती जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 'सर, शादी करवा दो,' विकास शिविर में युवक ने की अनोखी फरियाद, कहा-अकेले नहीं संभलती जिम्मेदारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 25 Sep 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
हनुमानगढ़ के नोहर क्षेत्र के विकास शिविर में श्रवण कुमार नामक युवक ने अधिकारी को शादी कराने के लिए आवेदन दिया। उसने इसे अपनी व्यक्तिगत चाहत नहीं बल्कि माता-पिता की सेवा और जिम्मेदारी से जोड़ा।
हनुमानगढ़ के विकास शिविर में युवक की अनोखी फरियाद वायरल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र में आयोजित विकास शिविर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। चक 22 एनटीआर के 33 वर्षीय श्रवण कुमार ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी को एक अनोखा प्रार्थना पत्र सौंपा। उसमें लिखा था, 'सर, मेरी शादी करवा दो। मैं अकेला हूँ और अपने वृद्ध माता-पिता की सही ढंग से देखभाल नहीं कर पा रहा।'
Trending Videos
आमतौर पर ऐसे शिविरों में ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क, पेंशन और पट्टे से जुड़े आवेदन देते हैं। लेकिन श्रवण का आवेदन अलग था। उसने शादी को व्यक्तिगत चाहत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी बताया। श्रवण ने कहा कि मजदूरी कर अकेले परिवार की जिम्मेदारी निभाना कठिन है। यदि पत्नी होगी तो माता-पिता की सेवा में साथ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह आवेदन मिलते ही शिविर का माहौल बदल गया। अधिकारी और कर्मचारी पहले चौंके, फिर मुस्कुराने लगे। गांव वालों के बीच भी यह चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर आवेदन वायरल होते ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने इसे श्रवण की ईमानदार फरियाद कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा , “अब सरकार को शादियां भी करवानी होंगी।”
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब युवाओं ने प्रशासन से शादी की फरियाद की हो। पहले भी ऐसे आवेदन आए हैं, लेकिन श्रवण की अपील में माता-पिता की सेवा और जीवन की कठिनाइयों का भाव साफ झलकता है। गांव में लोग उत्सुक हैं कि अधिकारी इस पर क्या कदम उठाएंगे। फिलहाल, श्रवण का यह अनोखा आवेदन पूरे क्षेत्र और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।