{"_id":"6746e9062dbad46df3088bce","slug":"there-was-a-pistol-based-robbery-at-a-sweet-shop-in-bhadra-hanumangarh-the-miscreants-escaped-after-looting-a-gold-ring-along-with-cash-worth-rs-82-thousand-the-entire-incident-was-captured-in-cctv-hanumangarh-news-c-1-1-noi1343-2358499-2024-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh : अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर मिठाई की दुकान में की लूट, नकदी समेत सोने की अंगूठी लेकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh : अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर मिठाई की दुकान में की लूट, नकदी समेत सोने की अंगूठी लेकर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 27 Nov 2024 05:29 PM IST
सार
भादरा में मिठाई की दुकान पर पिस्तौल के दम पर अज्ञात बदमाश 82 हजार की नकदी सहित सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी में लूट की यह पूरी वारदात कैद हो गई है।
विज्ञापन
लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले के भादरा में मंगलवार देर शाम मिठाई की दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान में मिठाई लेने के बहाने आए थे, जिसके बाद हजारों की नकदी और सोने-चांदी के कुछ आइटम लेकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
Trending Videos
भादरा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि देर रात 9 से 9:30 के बीच पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में स्थित भवानी जोधपुर मिष्ठान्न भंडार पर अज्ञात बदमाश लूट को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें दुकान के अंदर दो जने पिस्तौल के साथ नजर आए, जिनकी पहचान की जा रही है। दुकानदार ने पुलिस को तीन लोगों का लूट में शामिल होना बताया हैं, जिसके बाद पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार बुधवार को पीड़ित महेन्द्र सिंह (29) पिता गोविन्द सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी कि कस्बा भादरा में अम्बेडकर सर्कल के पास भवानी जोधपुर मिठाई वाला नाम से उसकी दुकान है। 26 नवंबर 2024 को शाम 8:37 पर तीन आदमी पल्सर बाइक लेकर आए और एक किलो गाजर का हलवा मांगा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसके बाद तीनों बदमाशों में से एक ने गर्दन पर पिस्टल लगाकर गल्ले में रखे 82 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी और तीन सिक्के चांदी के लूट लिए। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया है।