हनुमानगढ़ जिले में रविवार देर रात टिब्बी पुलिस ने भारतमाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से पंजाब निर्मित करोड़ों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
वहीं, ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर खेतों में फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो चालक ने पहले टायर चेक करने का बहाना बनाया और अचानक भाग निकला। हैरानी की बात यह कि ट्रक के आगे और पीछे की नंबर प्लेट अलग-अलग थीं। ट्रक में सफेद रंग के 250 चावल के कट्टे भरे थे, जिनके नीचे 845 शराब की पेटियां छिपाई गई थीं।
पुलिस ने बताया कि ट्रक पंजाब से जोधपुर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक सहित पूरी शराब जब्त कर ली है। थाना टिब्बी में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी हरी शंकर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, जुआ-सट्टा और संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगातार कार्रवाई चल रही है। इस बड़ी कामयाबी में थानाधिकारी हंसराज लूणा, एएसआई बलतेज सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- नकली खाद-बीज पर आएगा सख्त कानून, धर्मांतरण पर 10 साल की सजा