श्रीगंगानगर में एक वकील की स्कॉर्पियो घर के बाहर से चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की और जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो कार को पहले धक्का देकर दूर ले गए, बाद में अपनी ही गाड़ी से टो करके अलग जगह ले जाकर स्टार्ट किया। पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है।
रात 2:27 बजे से शुरू हुई संदिग्ध गतिविधि
जवाहरनगर सेक्टर-8 निवासी एडवोकेट पुष्पेंद्र दहिया ने बताया कि उनकी सफेद स्कॉर्पियो रात में चोरी हो गई। फुटेज के अनुसार, दो अज्ञात युवक रात 2:27 बजे अपनी सफेद स्कॉर्पियो से आए और गली में दो बार चक्कर लगाकर रेकी की। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी को लगभग 60 मीटर दूर खड़ी कर देते हैं और उनमें से एक दहिया की स्कॉर्पियो के पास पहुंचता है।
हैंड ब्रेक और स्टीयरिंग लॉक खोला, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई
आरोपी ने चालक साइड का शीशा या तो तोड़ा या किसी तरीके से खोलकर अंदर प्रवेश किया। उसने हैंड ब्रेक और स्टीयरिंग लॉक खोला लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं कर सका। इसके बाद स्कॉर्पियो को लगभग 60 मीटर धकेल कर ले जाया गया। स्टार्ट करने की कोशिश 2:47 बजे से लेकर 3:12 बजे तक चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: केंद्र के बाहर ईमान के स्लोगन, अंदर ठगी का खेल; ई-मित्र संचालकों की हरकत देख दंग रह गई पुलिस
टो कर ले गए और सदर थाना क्षेत्र में स्टार्ट की
जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, तो आरोपी अपनी स्वयं की स्कॉर्पियो के पीछे चोरी की गाड़ी को बांधकर टो करते हुए चहल चौक की तरफ ले गए। बाद में इसे सदर थाने के सामने की खाली जगह में ले जाकर स्टार्ट किया। वहां से 3:45 बजे वे शिव चौक, सुखाड़िया सर्किल और मीरा चौक होते हुए एसएसबी रोड से शहर से बाहर निकल गए। आखिरी फुटेज सुबह 3:55 बजे गंगनहर के पास नायरा पेट्रोल पंप के निकट मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और वाहन की खोज के प्रयास किए जा रहे हैं।