अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में देर रात करीब 9 बजे एक PG में रह रहे दो छात्र समूहों के बीच अचानक लाठी-डंडे चल गए और जमकर पथराव हुआ। घटना इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि PG में रहने वाले लड़के लंबे समय से मारपीट और उपद्रव करते हैं, जिससे कॉलोनी के लोग परेशान हैं।
घबराए लोग SP निवास पहुंचे, पुलिस टीम तुरंत पहुंची मौके पर
घटना के दौरान हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोग सीधे SP निवास पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रमेश सैनी पुलिस टीम के साथ SP निवास पहुंचे और फिर लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही विवाद में शामिल सभी युवक फरार हो चुके थे।
PG पर वेरिफिकेशन नहीं, निगरानी भी नहीं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि PG संचालक बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के लड़कों को कमरा दे देते हैं। न उनकी गतिविधियों पर निगरानी होती है और न ही किसी नियम का पालन किया जाता है। इससे क्षेत्र में लगातार असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है।
SP के बाद कलेक्टर निवास पहुंचे लोग, सख्त कार्रवाई की मांग
SP निवास से लौटने के बाद भी लोग रुके नहीं और रात में ही जिला कलेक्टर निवास पहुंचे। उन्होंने मांग की कि विवादों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और PG संचालकों को सख्त निर्देश जारी हों ताकि बिना वेरिफिकेशन के किसी को भी रहने न दिया जाए।
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: घर के बाहर से वकील की कार चोरी; चालू नहीं हुई तो 60 मीटर धकेला... फिर टो करके ले गए बदमाश
पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, विशेष टीम गठित
घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। विवाद में शामिल छात्रों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू हो गई है। साथ ही, PG की गतिविधियों और नियमों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला स्पष्ट कर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।