Abhishek Sharma: क्रिकेट से पहले पिंकसिटी में पतंगबाजी पर हाथ आजमाए क्रिकेटर अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले से पहले जयपुर पहुंचे। रविवार को उन्होंने ब्रह्मपुरी इलाके में पतंगबाजी का आनंद लिया, स्थानीय व्यंजन चखे और फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले के लिए जयपुर पहुंचे हैं। मैच से एक दिन पहले रविवार को उन्होंने पिंकसिटी में पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। पतंगबाजी का शौक उन्हें जयपुर के परकोटे में ले गया, जहां मकर संक्राति से पहले जबरदस्त पतंगबाजी होती है। अभिषेक अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ परकोटे स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में एक घर की छत पर पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक उन्होंने पूरे उत्साह के साथ पतंग उड़ाई और पेच लड़ाए। पेच काटने पर उन्होंने स्थानीय अंदाज में “वो काटा” भी कहा, जिसे देखकर आसपास के लोग भी छतों पर जुट गए।
ये भी पढ़ें- अरावली विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने समिति की सिफारिशों व आदेशों को रखा स्थगन में, पूर्व CM गहलोत ने जताई खुशी
पतंगबाजी के दौरान अभिषेक ने जयपुर के पारंपरिक स्वाद का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने लड्डू, तिल पपड़ी और गरमागरम पकौड़ों का स्वाद चखा और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। शाम को वे मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेज भी साझा किया। अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम की ओर से खेल रहे हैं और सोमवार को पंजाब व उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पतंगबाजी के दौरान अभिषेक ने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और सभी को निराश नहीं किया। अभिषेक ने कहा कि जयपुर आना हो, पतंगबाजी का मौसम हो और पतंग न उड़ाई जाए, तो फिर बात ही क्या है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भी अभिषेक का पतंगबाजी करते एक वीडियो भी सामने आया था।