राजस्थान में उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड, अगले दो दिन में पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के बाद अब मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी ठंडी हवाएं चलने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी। सिरोही सबसे ठंडा जिला रहा। अगले 48 घंटों में जयपुर, बीकानेर और शेखावाटी में सर्दी का असर और बढ़ेगा।
विस्तार
राजस्थान में आज (बुधवार) से मौसम शुष्क रहेगा और राज्यभर में उत्तरी हवाएं चलनी शुरू होंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा। वहीं 4 नवंबर को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज हवाएँ चलीं और हल्की वर्षा हुई, जिससे ठंडक और बढ़ गई। पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर, कोटा, करौली, बारां और अजमेर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। दोपहर बाद हनुमानगढ़ और चूरू में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में छोटे-छोटे ओले गिरे।
4 नवंबर को सिरोही रहा सबसे ठंडा जिला
4 नवंबर को कोटा में दिन का तापमान 4 डिग्री गिरकर 28.7°C पर दर्ज हुआ। जयपुर में तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28°C रहा। अलवर में 29.8°C, अजमेर में 28°C, बारां में 27.4°C, डूंगरपुर में 26.2°C, करौली में 26.5°C, दौसा में 28.1°C, प्रतापगढ़ में 28.9°C, झुंझुनूं में 27.4°C, पाली में 28.5°C, गंगानगर में 32.7°C, हनुमानगढ़ में 30.9°C, जोधपुर में 31.3°C, जैसलमेर में 34.1°C और बीकानेर में 33.8°C दर्ज किया गया। सिरोही में दिन का अधिकतम तापमान केवल 23.5°C रहा, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा।
यह भी पढें- Jaipur News: 100 फीट की ऊंचाई पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा
आगे और गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सुबह-शाम की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो रहा है और उत्तर से ठंडी बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी। इससे हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। राजस्थान में भी बुधवार देर रात से उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा। अगले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। शेखावाटी क्षेत्र के अलावा बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभागों के जिलों में रात का तापमान कम होगा और सर्दी का असर महसूस किया जाएगा।