सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Private Sleeper Bus Strike Ends in Rajasthan; Services Resume After Talks with Transport Department

राजस्थान में प्राइवेट स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म, सरकार के आश्वासन के बाद संचालन शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Wed, 05 Nov 2025 02:14 PM IST
सार

राजस्थान में प्राइवेट स्लीपर बसों की चार दिन की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। परिवहन विभाग और यूनियन की बैठक के बाद बस ऑपरेटर्स ने बिना शर्त हड़ताल वापस ली। रात से बसें सुरक्षा मानकों के साथ धीरे-धीरे संचालन शुरू कर दी गई हैं।

विज्ञापन
Private Sleeper Bus Strike Ends in Rajasthan; Services Resume After Talks with Transport Department
संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चार दिन से चल रही राजस्थान की निजी स्लीपर बसों की हड़ताल मंगलवार देर रात समाप्त हो गई। परिवहन मुख्यालय में हुई बैठक के बाद बस ऑपरेटर्स यूनियन ने बिना शर्त हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। बैठक में परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की मौजूदगी में समाधान निकला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम के निर्देश पर बस ऑपरेटर्स यूनियन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा में सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों और बॉडी कोड का पालन किए बिना किसी बस को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Trending Videos

यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बस ऑपरेटर्स यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार जितने ही गंभीर हैं। उन्होंने कहा, “हम बिना किसी शर्त के हड़ताल वापस लेते हैं और आगे से सभी बसें सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करेंगी।” यूनियन प्रतिनिधि मदन यादव ने बताया कि सुरक्षा से जुड़े नियमों के अलावा अन्य लंबित मांगों पर भी परिवहन विभाग ने जल्द निर्णय का आश्वासन दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढें- Jaipur News: 100 फीट की ऊंचाई पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा

हड़ताल खत्म होने के साथ ही मंगलवार रात से निजी स्लीपर बसों का संचालन धीरे-धीरे फिर शुरू हो गया है। दरअसल, हाल ही में जैसलमेर और मनोहरपुर हादसों के बाद परिवहन विभाग ने अवैध संचालन और गलत बॉडी डिजाइन वाली बसों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। कई बसों के चालान काटे गए और उन्हें सीज किया गया था। इसी के विरोध में 1 नवंबर से ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस एसोसिएशन ने हड़ताल शुरू की थी, जिसके चलते प्रदेश की करीब 8,000 स्लीपर बसें सड़कों से हट गई थीं। अब हड़ताल खत्म होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और राज्य में बस सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed