सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Constitution Club will be inaugurated in Rajasthan Legislative Assembly today

Rajasthan: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का आज होगा उद्घाटन, लोकसभा स्पीकर होंगे शामिल; कांग्रेस ने किया किनारा; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 08 Mar 2025 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा के पास स्थित कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन समारोह को लेकर कांग्रेस और भाजपा में विवाद छिड़ गया है। उद्घाटन समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। कांग्रेस ने विरोध करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है। 
 

Constitution Club will be inaugurated in Rajasthan Legislative Assembly today
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

राजस्थान विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला उद्घाटन करेंगे। पांच मंजिला इस क्लब में विधायकों के लिए फाइव स्टार सुविधाएं जैसे रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, जिम और मीटिंग हॉल उपलब्ध हैं। हालांकि, इस उद्घाटन को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि बीजेपी इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार हवन के साथ शुरू करने जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस का विरोध, बीजेपी की परंपरा
कांग्रेस का कहना है कि क्लब का उद्घाटन उनकी सरकार के दौरान ही हो चुका था और अब बीजेपी सिर्फ श्रेय लेने के लिए इसे दोबारा उद्घाटित कर रही है। वहीं, बीजेपी ने इसे सनातनी परंपरा के अनुसार वैदिक रीति से करने की योजना बनाई है। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हवन में पूर्ण आहुति अर्पित करेंगे।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह भारतीय परंपरा के अनुरूप होगा। भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, फीता काटने और दीप प्रज्ज्वलन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच क्लब का उद्घाटन किया जाएगा।

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की खासियतें
नई दिल्ली की तर्ज पर बने इस क्लब में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह भवन 1,95,000 वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। क्लब में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:

  • रेस्टोरेंट और कॉफी हाउस
  • स्विमिंग पूल और जिम
  • ऑडिटोरियम और मीटिंग हॉल
  • वीआईपी लाउंज और कॉन्फ्रेंस हॉल
  • बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस कोर्ट
  • सैलून और अतिथियों के ठहरने के लिए कमरे


देश की पहली विधानसभा जहां बना ऐसा क्लब
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान पहली ऐसी विधानसभा है, जहां इस तरह का कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया गया है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी इस क्लब का निर्माण किया गया है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज
इस कार्यक्रम के लिए सभी 200 विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन कांग्रेस पहले ही इससे दूरी बना चुकी है। इस मुद्दे पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं। इस उद्घाटन के साथ, राजस्थान विधानसभा के विधायकों को एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस स्थान मिलने जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed