{"_id":"6821d4a9dcc02f86a20ff36c","slug":"hawamahal-mla-balmukund-got-angry-at-the-person-who-sells-biryani-in-the-name-of-god-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: 'बिरयानी मुगलिया खाना है, भगवान का नाम मत जोड़ो'...बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का नया विवाद; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: 'बिरयानी मुगलिया खाना है, भगवान का नाम मत जोड़ो'...बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का नया विवाद; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 12 May 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Jaipur: विधायक ने कहा कि आज सड़क किनारे एक फूड स्टॉल देखा, जिसका नाम हमारे पूज्य बाबा श्याम के नाम पर रखा गया था और उस पर भगवान की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह देखकर मन अत्यंत आहत हुआ।

विधायक बालमुकुंद
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना बना एक वेज बिरयानी का ठेला, जिस पर 'जय श्री श्याम' लिखा हुआ था और बाबा श्याम की तस्वीर भी लगी थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने स्टॉल संचालक को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि धर्म और व्यवसाय को अलग रखने की नसीहत भी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बालमुकुंद आचार्य स्टॉल संचालक से कहते हैं कि 'मुगलिया फूड है ये। ये सनातन के देवता श्याम, इनका नाम यहां लिखना चाहिए क्या? इनकी तस्वीर यहां लगानी चाहिए क्या? आपको बिरयानी बेचनी है, बेचो। लेकिन भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो। उन्होंने आगे कहा कि अगर आज ‘श्याम बिरयानी’ लिखा जा रहा है, तो आगे चलकर ‘श्याम चिकन’ भी लिखा जाएगा, जो पूरी तरह अनुचित है।
पढ़ें: 'धर्म पूछकर मारा-मोदी को बता देना, इस बात की कहीं पुष्टि नहीं'; कांग्रेस MP के बयान पर बहस
विधायक ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि 'आज सड़क किनारे एक फूड स्टॉल देखा, जिसका नाम हमारे पूज्य बाबा श्याम के नाम पर रखा गया था और उस पर भगवान की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह देखकर मन अत्यंत आहत हुआ। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यापार करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन धर्म का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बालमुकुंद आचार्य स्टॉल संचालक से कहते हैं कि 'मुगलिया फूड है ये। ये सनातन के देवता श्याम, इनका नाम यहां लिखना चाहिए क्या? इनकी तस्वीर यहां लगानी चाहिए क्या? आपको बिरयानी बेचनी है, बेचो। लेकिन भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो। उन्होंने आगे कहा कि अगर आज ‘श्याम बिरयानी’ लिखा जा रहा है, तो आगे चलकर ‘श्याम चिकन’ भी लिखा जाएगा, जो पूरी तरह अनुचित है।
पढ़ें: 'धर्म पूछकर मारा-मोदी को बता देना, इस बात की कहीं पुष्टि नहीं'; कांग्रेस MP के बयान पर बहस
विधायक ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि 'आज सड़क किनारे एक फूड स्टॉल देखा, जिसका नाम हमारे पूज्य बाबा श्याम के नाम पर रखा गया था और उस पर भगवान की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह देखकर मन अत्यंत आहत हुआ। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यापार करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन धर्म का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।