{"_id":"66a613c4bd31791ca70e3cec","slug":"jaipur-neet-student-commits-suicide-by-jumping-from-the-5th-floor-of-the-building-2024-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: NEET की छात्रा ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: NEET की छात्रा ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 28 Jul 2024 03:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सुसाइड नोट में यति ने परिवार की अपेक्षाओं पर खरा न उतरने के लिए परिजनों से माफी मांगी। बताया गया कि वो NEET परीक्षा में कम अंक आने से डिप्रेशन में थी। घटना से एक दिन पहले उसने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 18वां जन्मदिन मनाया था।

छात्रा यति की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर में NEET की छात्रा ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगा आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 18 वर्षीय यति अग्रवाल के रूप में हुई है। वो यहां NEET की तैयारी कर रही थी। घटना से पहले मृतका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें परिवार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने के लिए माफी भी मांगी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की नोटबुक से सुसाइड नोट जब्त किया। उससे पता चला NEET परीक्षा में कम अंक आने की वजह से वो डिप्रेशन में थी। इस कारण से उसने ये कदम उठाया। घटना से एक दिन पहले ही छात्रा ने परिवार और दोस्तों के साथ बड़े उत्साह से अपना बर्थडे सेलिब्रेट भी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना जयपुर के विद्याधरनगर के द्वारका अपार्टमेंट की है। यहां अपने परिवार के साथ रहने वाली यति अग्रवाल ने बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के वक़्त मृतक छात्रा के परिजन सो रहे थे। घटना के बाद छात्रा को लहूलुहान देख बिल्डिंग के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। विद्याधरनगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चारी में रखवाया है।
शास्त्रीनगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि गुरुवार को ही उसने अपना 18वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया था, लेकिन शुक्रवार तड़के उसने अपनी बिल्डिंग की 5वीं इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।