सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: ICICI Bank inaugurates new branch at Central University, enhancing banking facilities

Jaipur News: केंद्रीय विश्वविद्यालय में ICICI बैंक की नई शाखा का भूमिपूजन, छात्रों और स्टाफ के लिए सुविधा बढ़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Fri, 17 Oct 2025 08:01 PM IST
सार

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आईसीआईसीआई की नई शाखा के भूमि पूजन समारोह हुआ। इस शाखा के लिए भवन का निर्माण स्वयं आईसीआईसीआई बैंक द्वारा किया जाएगा। 

विज्ञापन
Jaipur News: ICICI Bank inaugurates new branch at Central University, enhancing banking facilities
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आईसीआईसीआई की नई शाखा का भूमि पूजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आईसीआईसीआई की नई शाखा के भूमि पूजन समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में किया गया। यह शाखा विश्वविद्यालय परिवार को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Trending Videos


भूमि पूजन समारोह का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव एवं बैंक के जोनल हेड श्री अमीक खान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कुलसचिव, वित्त अधिकारी, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jaipur Diwali : दीपावली पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, 17 से 21 अक्टूबर तक परकोटे में नो-एंट्री और डायवर्जन लागू

इस अवसर पर कुलपति प्रो. भालेराव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में बैंक शाखा की स्थापना हमारे विद्यार्थियों, संकाय एवं कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा सिद्ध होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं यहीं परिसर में सहजता से उपलब्ध हो सकेंगी। यह कदम हमारे विश्वविद्यालय के विकास और आधुनिकता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है।

कुलपति प्रो. भालेराव ने आगे बताया कि महत्वपूर्ण रूप से इस शाखा के लिए भवन का निर्माण स्वयं आईसीआईसीआई बैंक द्वारा किया जाएगा। इस भवन को भविष्य में विस्तार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि बढ़ती हुई आवश्यकताओं के अनुरूप इसे आगे भी विस्तारित किया जा सके।

बैंक के जोनल हेड अमीक खान ने कहा- हमें इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अपनी शाखा स्थापित करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हम सुरक्षित, पारदर्शी और आधुनिक बैंकिंग सेवाएं विश्वविद्यालय परिवार को प्रदान करें।

यह शाखा विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को खाता खोलने, लेन-देन, डिजिटल भुगतान, एटीएम, ऋण सुविधाएं एवं अन्य आधुनिक बैंकिंग सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगी। नई शाखा डिजिटल एवं व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाओं का समावेश करते हुए विश्वविद्यालय समुदाय को एक सशक्त और सुविधाजनक वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएगी। इस कदम से परिसर में वित्तीय सुविधाओं का दायरा और व्यापक होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed