सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Khelo India University Games turn flop show; poor participation, mismanagement raises questions

Jaipur News: फ्लॉप शो रहा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, कई इवेंट्स में अकेले दौड़े खिलाड़ी, आयोजन पर उठे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 03 Dec 2025 04:08 PM IST
सार

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं को उजागर कर दिया है। कार्यक्रम में कई इवेंट तो ऐसे रहे जिनमें मैडल ही नहीं दिए जा सके।

विज्ञापन
Jaipur News: Khelo India University Games turn flop show; poor participation, mismanagement raises questions
400 मीटर हर्डल्स में अकेले दौड़े रुचित मोरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के कमजोर आयोजन, खिलाड़ियों की कम भागीदारी और अव्यवस्थाओं के चलते फ्लॉप शो बनते नजर आ रहे हैं। पहले ही दिन से कई इवेंट ऐसे रहे, जिनमें खिलाड़ियों की संख्या न्यूनतम रही और गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज तीनों मैडल बांटने की स्थिति ही नहीं बन पाई। इससे आयोजन की विश्वसनीयता और तैयारी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

Trending Videos


महिलाओं की 400 मीटर रेस में सिर्फ एक एथलीट उतरीं
400 मीटर महिला दौड़ में 5 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन ट्रैक पर केवल कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मनीषा उतरीं। अकेले दौड़ पूरी कर उन्होंने गोल्ड मैडल अपने नाम किया, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल खाली रह गए। दर्शकों के लिए यह नजारा आश्चर्यजनक रहा कि इतने बड़े आयोजन में प्रतिस्पर्धा का अभाव दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुरुष 400 मीटर में 8 में से सिर्फ 2 पहुंचे ट्रैक पर
पुरुषों की 400 मीटर रेस में 8 खिलाड़ियों के नाम दर्ज थे, लेकिन स्टार्ट लाइन पर केवल आकाश राज और पी. अभिमन्यु उपस्थित रहे। आकाश ने गोल्ड और अभिमन्यु ने सिल्वर जीता, जबकि ब्रॉन्ज मैडल किसी को नहीं दिया गया। यह स्थिति आयोजन की कमजोर प्लानिंग और एथलीट्स की दिलचस्पी घटने को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें: Barmer: शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर टीना डाबी का तोहफा, 45 बीएलओ सुपरवाइजर को किया सम्मानित

5000 मीटर महिला रेस में भी केवल दो धावक उतरीं
महिला 5000 मीटर के लिए 5 एंट्री दर्ज हुई थीं, परंतु ट्रैक पर सिर्फ बुसरा खान और रिंकी पावरा पहुंचीं। दोनों ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीता। यहां भी तीसरा मैडल खाली रहा।

400 मीटर हर्डल्स में रुचित मोरी ने अकेले दौड़ लगाई
मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स फाइनल में 8 एथलीट आने थे लेकिन इवेंट के समय केवल रुचित मोरी ही ट्रैक पर पहुंचे। उन्होंने 51 सेकंड का शानदार समय निकालते हुए मीट रिकॉर्ड बनाया। इसके बावजूद नियमों के अनुसार उन्हें गोल्ड मैडल नहीं दिया जाएगा क्योंकि किसी भी इवेंट में कम से कम दो एथलीट होना अनिवार्य है।

मैडल रोके जाने पर रुचित ने नाराजगी जताई और कहा कि मैंने मेहनत की, रिकॉर्ड भी बनाया। बाकी एथलीट डोपिंग टेस्ट के डर से नहीं उतरे तो इसकी सजा मुझे क्यों? कार्रवाई तो उनके खिलाफ होनी चाहिए जो दौड़े ही नहीं।

टेक्निकल डायरेक्टर ने मैडल नियम स्पष्ट किया
टेक्निकल डायरेक्टर सावे ने बताया कि एकल एथलीट वाले इवेंट में मैडल सेरेमनी नहीं होगी। यह निर्णय पहले ही एआईयू और साई को भेजा जा चुका था लेकिन खिलाड़ियों में इस फैसले को लेकर असंतोष बढ़ रहा है। कुल मिलाकर एथलीटों की अनुपस्थिति, दर्शकों की कमी और लगातार विवादों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की विश्वसनीयता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed