{"_id":"680b2e25b22386f56e085e9b","slug":"jaipur-news-madan-rathore-hits-back-at-congress-in-charge-says-now-they-suddenly-remember-agnipath-scheme-2025-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: कांग्रेस प्रभारी के बयान पर मदन राठौड़ का पलटवार, बोले- इस समय इन्हें अग्निवीर योजना याद आ रही है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: कांग्रेस प्रभारी के बयान पर मदन राठौड़ का पलटवार, बोले- इस समय इन्हें अग्निवीर योजना याद आ रही है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 25 Apr 2025 12:10 PM IST
सार
अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस प्रभारी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने आज जब देश आतंक के खिलाफ एकजुट खड़ा है, तब कांग्रेस के नेताओं को अग्निवीर योजना की याद आ रही है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब भी देश ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे साहसिक कदम उठाए, कांग्रेस ने हमेशा उस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इनका यही काम है, सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश करना।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी सेना के मनोबल को कम करने की कोशिश की है। आज जब देश आतंक के खिलाफ एकजुट खड़ा है, तब कांग्रेस के नेताओं को अग्निवीर योजना की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि वे कोई ऐसा बयान नहीं देंगे, जिससे आतंकियों का मनोबल कमजोर हो, लेकिन ऐसी बात जरूर करेंगे, जिससे हमारी सेना के हौसले पस्त हों।
ये भी पढ़ें: Sirohi: पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश; दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया फैसलों की सराहना करते हुए राठौड़ ने कहा कि जल समझौता रद्द करने के फैसले से पाकिस्तान में त्राहिमाम मच गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है, बाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया है और भारतीय डिप्लोमेट्स को वापस बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकियों को चुन-चुनकर मारेगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जो लोग आतंकियों को पनाह दे रहे हैं, वे भी नहीं बचेंगे।
पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदुओं के बारे में बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात की पूरी जानकारी है कि कौन निर्दोष है और कौन आतंकी गतिविधियों में शामिल है। जो लोग आतंक से जुड़े नहीं हैं, उनके प्रति सरकार का दृष्टिकोण सहानुभूतिपूर्ण रहेगा और हम भी केंद्र सरकार तक उनकी समस्याएं पहुंचाएंगे।