Rajasthan University: रीवैल्यूएशन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज; कई हिरासत में
Rajasthan University Lathicharge: रीवैल्यूएशन फीस बढ़ने के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर आठ छात्रों को हिरासत में लिया। छात्र शुल्क बढ़ोतरी और रिजल्ट गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विस्तार
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार दोपहर रीवैल्यूएशन शुल्क बढ़ने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। दोपहर करीब 2:30 बजे बड़ी संख्या में छात्र कुलपति सचिवालय पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमाने तरीके से शुल्क बढ़ाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे। बढ़ती भीड़ और तेज होते विरोध के चलते परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
माहौल बिगड़ने पर पुलिस बुलानी पड़ी, लाठीचार्ज से भगदड़
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने छात्रों को हटाने की कोशिश की, लेकिन छात्र सचिवालय के बाहर डटे रहे। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई और कई छात्र जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
आठ छात्र हिरासत में, छात्राओं ने पुलिस वाहन रोकने की कोशिश
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र नेता शुभम रेवाड़ सहित आठ छात्रों को हिरासत में लिया। जैसे ही पुलिस वाहन उन्हें लेकर रवाना हुआ, वहीं मौजूद कुछ छात्राओं ने विरोध जताते हुए वाहन के आगे के हिस्से पर चढ़कर उसे रोकने का प्रयास किया। छात्राएं पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करती रहीं। काफी प्रयासों के बाद पुलिस उन्हें नीचे उतार सकी और वाहन आगे बढ़ पाया।
यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot Slams EC: ‘राजस्थान में रोक, बिहार में छूट… यह दोहरा मापदंड क्यों’, चुनाव आयोग पर भड़के पूर्व CM
‘फीस बढ़ाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर पड़ रहा बोझ’
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने रीवैल्यूएशन शुल्क में भारी बढ़ोतरी की है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उनका आरोप है कि कई विषयों में जानबूझकर एक नंबर से 'बैक' लगाया जा रहा है, ताकि छात्र मजबूरी में पुनर्मूल्यांकन कराएं और शुल्क जमा करवाएं।
‘रिजल्ट गड़बड़, समस्याओं पर सुनवाई नहीं’
छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से ‘जबरन वसूली’ कर रहा है और उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोशन नहीं दिया जा रहा, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। रेवाड़ का दावा है कि मेमोरेंडम देने के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय है, इसलिए छात्रों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोतरी वापस लेने और रिजल्ट दुरुस्त करने तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक रीवैल्यूएशन शुल्क वृद्धि या पुलिस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है और छात्रों के आगे की रणनीति को लेकर भी अनिश्चितता बनी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.