{"_id":"68be76da3f901cd1f2032273","slug":"jaipur-news-private-school-receives-bomb-threat-police-and-bomb-squad-on-alert-children-safely-evacuated-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस और बम स्क्वाड, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस और बम स्क्वाड, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:55 AM IST
सार
जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित एक स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल परिसर की तलाशी जारी है और बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर कर दिया गया है।
विज्ञापन
जयपुर के निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के मानसरोवर इलाके में स्थित स्प्रिंग फील्ड स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है, जो दोपहर 2:30 बजे तक फट सकता है।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। एहतियातन स्कूल में मौजूद सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल स्कूल के हर हिस्से की गहन तलाशी ली जा रही है। बम निरोधक दस्ते की टीम परिसर में संभावित विस्फोटक की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sikar News: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह ने हवालात पहुंचाया, नाबालिग बेटी से बाइक चलवाने पर हुई गिरफ्तारी
धमकी भरे ईमेल की सामग्री बेहद गंभीर और सनसनीखेज बताई जा रही है। पुलिस साइबर टीम ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। तलाशी अभियान जारी है।