{"_id":"67a09ebd9dd852dd6409b811","slug":"jlf-2025-today-is-the-last-day-of-jlf-actor-manav-kaul-shared-his-life-experiences-said-ran-a-tea-shop-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"JLF 2025 : जेएलएफ का आज अंतिम दिन, बॉलीवुड एक्टर मानव कौल ने साझा किए जीवन के अनुभव, बोले- चाय की दुकान चलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
JLF 2025 : जेएलएफ का आज अंतिम दिन, बॉलीवुड एक्टर मानव कौल ने साझा किए जीवन के अनुभव, बोले- चाय की दुकान चलाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 03 Feb 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का आज अंतिम दिन है। साहित्य के इस महाकुंभ में आज बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्ले राइटर और लेखक मानव कौल ने शिरकत की। आज के सेशन में उन्होंने कहा- छोटे शहरों में पले-बढ़े लोगों में एक खास तरह की आजादी और कॉम्प्लेक्स दोनों होते हैं।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर के क्लार्क्स आमेर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज समापन हो जाएगा। आज सवेरे 'रघुपति राघव राजा राम' भजन के साथ जेएलएफ के समापन सत्र की शुरुआत हुई। बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्ले राइटर और लेखक मानव कौल ने 'अ बर्ड ऑन माय विंडो सिल' सेशन में शिरकत की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनूठे अनुभव साझा किए।

Trending Videos
मानव कौल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई तरह के काम किए हैं, मैंने चाय की दुकान चलाई, पतंगें बेचीं। उन्होंने कहा- चाय मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रही है। थिएटर के दौरान ब्रेक को 'चाय ब्रेक' कहा जाता था क्योंकि उस समय चाय के साथ बिस्किट मिलते थे। वहीं से चाय के प्रति मेरा लगाव शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हिंदी प्रोफेसर ऐश्वर्या कुमार के साथ बातचीत के दौरान मानव ने कहा, "मैं कश्मीर के बारामूला में पैदा हुआ और मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में पला-बढ़ा। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में पले-बढ़े लोगों में एक खास तरह की आजादी और कॉम्प्लेक्स दोनों होते हैं। बचपन में मैं और मेरा दोस्त सलीम होशंगाबाद रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेनों को आते-जाते देखा करते थे और सोचते थे कि ये ट्रेनें कहां जाती हैं?
उन्होंने बताया कि हाल ही में वे यूरोप यात्रा से लौटे हैं और अब अगली यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक सफर है और इस सफर का सिलसिला थमना नहीं चाहिए। जेएलएफ के आखिरी दिन दर्शकों ने विभिन्न सत्रों में साहित्य, संस्कृति और जीवन से जुड़ी प्रेरक चर्चाओं का आनंद लिया।