{"_id":"68f5df0153d0f4c7bf038420","slug":"jaipur-news-dgp-wishes-police-on-diwali-urges-to-spread-light-of-justice-service-and-security-to-all-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को दिया शुभकामना संदेश, जन-जन तक न्याय और सुरक्षा के दीप जलाने का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को दिया शुभकामना संदेश, जन-जन तक न्याय और सुरक्षा के दीप जलाने का संकल्प
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने दीपावली पर पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के उजाले की तरह राजस्थान पुलिस का ध्येय भी सेवा, सुरक्षा और न्याय के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचाने का है।

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली के पावन पर्व पर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने राजस्थान पुलिस परिवार के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने अपने संदेश में पुलिस के ध्येय को दीपावली के प्रकाश से जोड़ते हुए नवीन आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया।

Trending Videos
महानिदेशक शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व के उजाले की तरह राजस्थान पुलिस का ध्येय भी सेवा, सुरक्षा और न्याय के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचाने का है। उन्होंने बल दिया कि इस दीपावली का विशेष महत्व इसलिए भी है कि पुलिस विभाग नवीन आपराधिक कानूनों के ऐतिहासिक कार्यान्वयन के दौर से गुजर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ये नवीन कानून सर्वजन हितार्थ की भावना को चरितार्थ करते हुए जनसुलभता, पारदर्शिता और सबसे महत्वपूर्ण पीड़ित-केंद्रित न्याय-व्यवस्था के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Kota News: दीपावली पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बांटी खुशियां, झुग्गी बस्तियों के बच्चों संग मनाया त्योहार
डीजीपी ने पिछले वर्ष के दौरान चुनौतियों के बावजूद अपने दायित्वों का सफल निर्वहन करने के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की मेहनत से राजस्थान पुलिस जनता के बीच विश्वास और सम्मान की प्रतीक बनी है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी कर्मी अपनी निष्ठा, संवेदनशीलता और समर्पण भाव से इस नए अध्याय (नवीन कानूनों के क्रियान्वयन) को सफल बनाएंगे।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम सब मिलकर अपने कार्य, आचरण और व्यवहार से आमजन के बीच भरोसे के दीप जलाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके समर्पण से राजस्थान पुलिस न केवल समाज में न्याय एवं शांति व्यवस्था की अग्रदूत बनेगी, वरन संवेदनशील शासन की सशक्त प्रतीक भी बनेगी।
दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और नए उत्साह का प्रकाश लेकर आए।