सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur Crime: Rise in Crime and Security Incidents in the District, Police Take Strict Action Against Accused

Jaipur Crime: जिले में अपराध और सुरक्षा मामलों में बढ़ी घटनाएं, पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 20 Oct 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार

जिले अपराधों के नियंत्रण हेतु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही नागरिकों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया है।

Jaipur Crime: Rise in Crime and Security Incidents in the District, Police Take Strict Action Against Accused
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में हाल के दिनों में अपराध और सुरक्षा से जुड़ी कई घटनाएं चर्चा का विषय रही हैं। शिवदासपुरा, सदर, सांगानेर, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना और खोह नागोरियान थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने सक्रिय रहकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

Trending Videos


कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटियों से की छेड़छाड़

शिवदासपुरा थाना इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटियों के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब बच्ची के भाई ने इसका विरोध किया, तो पिता ने उसके साथ मारपीट की और उसे खिड़की से फेंकने का प्रयास किया। छोटी बहन की मदद से भाई को बचाया गया। पुलिस ने पीड़ित बच्चों की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि पिता शराब के नशे में उसे और उसकी बहन को धमकाता था और जबरन शराब पिलाता था। 14 अक्टूबर को हुई घटना में पिता ने दोनों बेटियों के साथ अश्लील हरकत की, जिसे भाई ने रोकने की कोशिश की।

चलती कार में लगी आग, चालक बच गया

सदर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यातायात जाम हो गया, जिसे पुलिस ने डायवर्ट कर व्यवस्थित किया। थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप के अनुसार प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि डीजल पाइप लीकेज और गर्म इंजन के संपर्क में आने से आग लग गई थी।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: खेतों से सोलर पैनल और मोटर चुराने वाले दो शातिर चोर हिरासत में, चोरी की 10 बाइकें भी बरामद

घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग पर सख्त कार्रवाई

जयपुर दक्षिण पुलिस ने रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांगानेर, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी और मुहाना थाना क्षेत्रों में अवैध गैस सिलेंडर रीफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

अभियान में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 131 अवैध गैस सिलेंडर, 6 रीफिलिंग मोटर, 5 कांटा और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिहायशी इलाकों में अवैध रीफिलिंग की शिकायतें मिली थीं, जिस पर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में सांगानेर सदर से 54 अवैध सिलेंडर जब्त कर मकान मालिक गिरिराज सिंघल को गिरफ्तार किया गया। ऐसे ही श्याम नगर से 40 अवैध सिलेंडर और उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को, पत्रकार कॉलोनी में दो आरोपियों के कब्जे से 21 और 8 सिलेंडर और मुहाना से 16 सिलेंडर, फिलिंग मशीन और मोटर बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

फायरिंग का पर्दाफाश

11 अक्टूबर को इंदिरा गांधी नगर सेक्टर-2 में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की।

पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बृजराज मीणा उर्फ रिंकू पर चार बदमाशों ने हमला किया और तीन-चार फायर किए, जिससे उसके पैरों में गोली लगी। जांच में सामने आया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दिलखुश मीणा (23), सौरभ मीणा (21), खुशीराम मीणा (23) और आशिक मीणा (22) शामिल हैं।

जयपुर पुलिस ने इन सभी घटनाओं में सख्ती बरतते हुए आरोपी गिरफ्तार किए और अवैध सामान जब्त किया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है और नागरिकों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed