{"_id":"68bc4a89b2cda169ac0de4ab","slug":"man-blackmailed-via-nude-video-call-in-jaipur-scammers-posed-as-delhi-crime-branch-officer-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3374563-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: जयपुर में न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ऐंठे एक लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: जयपुर में न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ऐंठे एक लाख रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Sat, 06 Sep 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Jaipur News: पीड़ित ने लगातार धमकियों से परेशान होकर करधनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि यह संगठित साइबर ठगी गिरोह का काम है। मामले की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है।

राजस्थान साइबर क्राइम पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर में साइबर क्रिमिनल्स द्वारा ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करधनी इलाके के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उन्हें न्यूड वीडियो कॉल दिखाकर धमकाया गया और 1.08 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 1 सितंबर की रात पीड़ित को वाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल उठाने पर एक युवती न्यूड हालत में नजर आई और अश्लील हरकतें करने लगी। असहज होकर पीड़ित ने कॉल काट दिया। अगले दिन दोपहर 11 बजे एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने कहा कि एक युवती ने शिकायत दी है और आपके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग है, जो वायरल होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डराने-धमकाने के बाद वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर एक मोबाइल नंबर भेजा गया। वहां से कॉल कर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वीडियो हटवाने के लिए पैसे दो, वरना सुसाइड कर लो। डर के माहौल में पीड़ित ने 1.08 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम खत्म होने पर उन्होंने परिचित से 15 हजार रुपये उधार लेकर भी भेजे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: गौ महाकुंभ में बोले CM भजनलाल शर्मा- राजस्थान बनेगा देश का सबसे बड़ा डेयरी हब
साइबर अपराधियों ने यू-ट्यूब से वीडियो डिलीट करने की फर्जी रसीद भी भेज दी। लेकिन 4 सितंबर को फिर से कॉल कर मृतका के परिवार से सेटलमेंट का बहाना बनाकर 3.50 लाख रुपये और मांगे। लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि यह संगठित साइबर ठगी गिरोह का काम है। मामले की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: पिपलोदी स्कूल हादसे पर न्याय महापंचायत, पीड़ित परिवारों को मुआवजा और जमीन देने की मांग