{"_id":"68c2eaab5ee585ea5b0e5859","slug":"pro-kabaddi-league-season-12-returns-to-jaipur-with-high-voltage-action-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3394807-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: जयपुर में गूंजेगी कबड्डी की दहाड़, 12 से 27 सितंबर तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होंगे ये मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: जयपुर में गूंजेगी कबड्डी की दहाड़, 12 से 27 सितंबर तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होंगे ये मुकाबले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Pro Kabaddi League In Jaipur: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 का जयपुर चरण 12 से 27 सितंबर तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मुकाबले से आगाज़ करेगी। प्रशंसक बड़ी संख्या में टीम को समर्थन देने की तैयारी कर रहे हैं।

धमाकेदार एक्शन वाले मुकाबलों के लिए जयपुर लौटा प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12
विज्ञापन
विस्तार
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 अब गुलाबी नगरी जयपुर में अपने दूसरे चरण के साथ रोमांचक आगाज़ करने जा रहा है। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबलों के बाद अब 12 सितंबर से 27 सितंबर तक जयपुर का एसएमएस इंडोर स्टेडियम इस खेल महाकुंभ की मेज़बानी करेगा। जयपुर पिंक पैंथर्स, जिसने 2014 में पहला पीकेएल खिताब और सीज़न 9 में दूसरी चैंपियनशिप जीती थी, घरेलू मैदान पर उतरने को लेकर बेहद उत्साहित है। घरेलू टीम का पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से होगा, जो टूर्नामेंट के जयपुर चरण की धमाकेदार शुरुआत करेगा। इसके बाद दिन का दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।
दर्शकों को रोमांचक अनुभव दे रहा-गोस्वामी
लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा कि पीकेएल लगातार इनोवेशन के ज़रिए दर्शकों को रोमांचक अनुभव दे रहा है। नए टाई-ब्रेकर नियमों ने हर मैच को निर्णायक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अब तक पांच टाई-ब्रेकर और दो गोल्डन रेड देखे जा चुके हैं, जो लीग की प्रतिस्पर्धा को और रोमांचक बना रहे हैं।
अखिल भारतीय कबड्डी महासंघ (AKFI) के अध्यक्ष विभोर जैन ने कहा कि लीग ने युवा खिलाड़ियों को पहचान और अवसर दिए हैं। इस सीज़न में करीब 30% अंक पहली या दूसरी बार खेलने वाले खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं, जो नई प्रतिभाओं के उभार को दर्शाता है।
घरेलू मैदान की बात ही अलग है- रावल
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने से टीम को अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है और प्रशंसकों का समर्थन हमेशा टीम को और मजबूती देता है। वहीं बेंगलुरु बुल्स के कप्तान योगेश दहिया ने माना कि हर मैच अप्रत्याशित होता है और टीम अनुशासन व टीमवर्क से दबाव को अवसर में बदल सकती है।
जयपुर के खेल प्रेमियों के लिए यह चरण खास होगा, जहां उन्हें अपने चहेते खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। टिकट आधिकारिक प्लेटफ़ॉर्म डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो पर उपलब्ध हैं। वहीं लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर हर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पांच दरिंदों ने लूटी नाबालिग की अस्मत,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल; गर्भवती हुई तो खुली पोल
धमाकेदार एक्शन वाले मुकाबलों के लिए जयपुर लौटा प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12
ये भी पढ़ें- Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप? नया विवाद क्या

Trending Videos
दर्शकों को रोमांचक अनुभव दे रहा-गोस्वामी
लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा कि पीकेएल लगातार इनोवेशन के ज़रिए दर्शकों को रोमांचक अनुभव दे रहा है। नए टाई-ब्रेकर नियमों ने हर मैच को निर्णायक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अब तक पांच टाई-ब्रेकर और दो गोल्डन रेड देखे जा चुके हैं, जो लीग की प्रतिस्पर्धा को और रोमांचक बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल भारतीय कबड्डी महासंघ (AKFI) के अध्यक्ष विभोर जैन ने कहा कि लीग ने युवा खिलाड़ियों को पहचान और अवसर दिए हैं। इस सीज़न में करीब 30% अंक पहली या दूसरी बार खेलने वाले खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं, जो नई प्रतिभाओं के उभार को दर्शाता है।
घरेलू मैदान की बात ही अलग है- रावल
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने से टीम को अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है और प्रशंसकों का समर्थन हमेशा टीम को और मजबूती देता है। वहीं बेंगलुरु बुल्स के कप्तान योगेश दहिया ने माना कि हर मैच अप्रत्याशित होता है और टीम अनुशासन व टीमवर्क से दबाव को अवसर में बदल सकती है।
जयपुर के खेल प्रेमियों के लिए यह चरण खास होगा, जहां उन्हें अपने चहेते खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। टिकट आधिकारिक प्लेटफ़ॉर्म डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो पर उपलब्ध हैं। वहीं लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर हर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पांच दरिंदों ने लूटी नाबालिग की अस्मत,अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल; गर्भवती हुई तो खुली पोल

धमाकेदार एक्शन वाले मुकाबलों के लिए जयपुर लौटा प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12
ये भी पढ़ें- Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप? नया विवाद क्या