{"_id":"66bcdcfc3331d027ab011848","slug":"rain-in-rajasthan-mp-rajkumar-roat-stuck-in-jaipur-rain-left-car-and-walked-two-km-to-reach-station-2024-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rain In Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत जयपुर की बारिश में फंसे, गाड़ी छोड़ दो किमी पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rain In Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत जयपुर की बारिश में फंसे, गाड़ी छोड़ दो किमी पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 14 Aug 2024 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान में डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत आज यानी बुधवार को जयपुर में हुई बारिश में फंस गए। उनको जयपुर स्टेशन जाना था और वे जलभराव के चलते रास्ते में ही फंस गए। फिर वे पैदल दो किलोमीटर चलकर स्टेशन पहुंचे।

पानी में खड़े सांसद राजकुमार रोत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर में बुधवार को हुई तेज बारिश ने आम और खास दोनों को बराबर परेशान किया। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत बुधवार शाम जयपुर स्टेशन जाने के लिए निकले। लेकिन जलभराव के चलते उनकी गाड़ी बीच रास्ते में ही फंस गई। इसके बाद रोत करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पहुंचने के लिए उन्होंने यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी डाली, जिसमें उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को टैग किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत बुधवार को जयपुर की बारिश में फंस गए। वे सिविल लाइंस फाटक से बाइस गोदाम होते हुए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जलभराव के चलते उनका वाहन रास्ते में ही बंद हो गया। इसके बाद रोत दो किमी पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर राजधानी के हालातों को लेकर पोस्ट किया।
रोत ने लिखा, जयपुर में सिविल लाइन फाटक से बाइस गोदाम होते रेलवे स्टेशन तक वाली सड़क पर पानी भरने से घंटों तक वाहन फंसे रहे। लोगों में खौफ का माहौल, जान जोखिम में डालकर लोग पैदल चलने लगे, इस दौरान कई लोग गटर में गिरे। लोगों ने बचाई जान, प्रशासन को कोई नुमाइंदा नहीं इन सड़कों पर। मैंने स्वयं दो किमी पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान देखा शहर की आम जनता का सड़कों पर कोई नहीं रखवाला। राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं, लोगों को राहत पहुंचाने की, क्या हादसे के बाद जागेगी राज्य सरकार?