{"_id":"682b5d6b146d5bd31103e7b3","slug":"rajasthan-news-after-operation-sindoor-army-chief-upendra-dwivedi-visited-longewala-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: राजस्थान के लौंगेवाला में गूंजा 'भारत माता की जय', सेना प्रमुख ने बढ़ाया जवानों का हौसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: राजस्थान के लौंगेवाला में गूंजा 'भारत माता की जय', सेना प्रमुख ने बढ़ाया जवानों का हौसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/बाड़मेर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 19 May 2025 10:03 PM IST
सार
इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के लिए जवानों की प्रशंसा की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना, वायु सेना और बीएसएफ ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया था।
विज्ञापन
जवानों के साथ सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान सेना के नापाक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों का हौसला बढ़ाने आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजस्थान पहुंचे। उन्होंने राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। सीमा पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की। भारतीय सेना के कोणार्क कोर एरिया में आने वाले लोंगेवाला में उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने सैनिकों को उनके साहस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सब जवानों पाकिस्तानी दुश्मन ड्रोन की घुसपैठ जिस सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया वो सराहनीय है।
ये भी पढ़ें- PCC अध्यक्ष डोटासरा ने दिया इस्तीफा, छोड़ा यह पद; विधानसभा अध्यक्ष बने वजह, जानें क्या बोले
बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान जैसलमेर से लेकर कच्छ क्षेत्र तक फैले रेगिस्तान में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और बीएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए हर पाकिस्तानी हमले को निष्क्रीय कर दिया था।
Trending Videos
#WATCH | Troops of Indian Army led by Army Chief Gen Upendra Dwivedi raise slogans of 'Bharat Mata Ki Jai' at the Longewala border with Pakistan in Barmer district of Rajasthan.
विज्ञापनविज्ञापन
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/visBFkjrmI— ANI (@ANI) May 19, 2025
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की। भारतीय सेना के कोणार्क कोर एरिया में आने वाले लोंगेवाला में उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने सैनिकों को उनके साहस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सब जवानों पाकिस्तानी दुश्मन ड्रोन की घुसपैठ जिस सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया वो सराहनीय है।
ये भी पढ़ें- PCC अध्यक्ष डोटासरा ने दिया इस्तीफा, छोड़ा यह पद; विधानसभा अध्यक्ष बने वजह, जानें क्या बोले
बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान जैसलमेर से लेकर कच्छ क्षेत्र तक फैले रेगिस्तान में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और बीएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए हर पाकिस्तानी हमले को निष्क्रीय कर दिया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन