{"_id":"67c9db16fc39147b94083356","slug":"rajasthan-news-congress-announced-boycott-of-the-inauguration-of-constitution-club-2025-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: ‘शुभारंभ’ पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कांस्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन के बहिष्कार का किया एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: ‘शुभारंभ’ पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कांस्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन के बहिष्कार का किया एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 06 Mar 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान विधानसभा के कांस्टिट्यूशन क्लब का शुभारंभ सियासत की भेंट चढ़ गया है। कांग्रेस ने गुरुवार को एलान किया वह कांस्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। लोकसभा अध्यक्ष 8 मार्च को विधायकों के लिए बनाए गए इस क्लब का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

मीडिया से बात करते टीकाराम जूली।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी जयपुर में विधानसभा परिसर के ठीक सामने बने कांस्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर जबरदस्त विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर श्रेय लेने की सियासत करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि वह कांस्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। लोकसभा अध्यक्ष 8 मार्च को विधायकों के लिए बनाए गए इस क्लब का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
गहलोत बोले- ओम बिड़ला को ऐसे कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए
गहलोत बोले लोकसभा स्पीकर का पद बहुत बड़ा है। उनको जानकारी दी गई है कि नहीं कि इस क्लब का उद्घाटन हो चुका है। गहलोत ने कहा-तत्कालीन स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल सभी इसके उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे। अखबारों में फोटो छप चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए। स्पीकर को खुद ही इसका शुभारंभ कर देना चाहिए इसमें क्या दिक्कत है।
गहलोत बोले इसी तरह से बीजेपी ने रिफाइनी का श्रेय कांग्रेस को नहीं मिले इसलिए इसे पांच साल तक उसे बंद रखा। इनकी सोच बहुत निम्म स्तर की है। हमने कोई प्रोजेक्ट तो बीजेपी राज में शुरू हुआ उसे बंद नहीं किया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां की सरकार और स्पीकर ने क्या सोच कर उद्घाटन के नाम पर इसे एक साल बंद रखा।
जूली बोले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से यह बात कही है कि जिस कांस्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन पुराने कांग्रेस के समय में हो गया था। इसकी पटि्टका यहां दोनों तरफ लग रही है। इसके बावजूद भी शुभारंभ के नाम पर वापस इसका उद्घाटन ये लोग करना चाह रहे हैं। हमारा पूरा विधायक दल इसका विरोध कर रहा है। इस प्रकार की परिपाटी ये पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। जूली बोले कि आप खुद इसकी शुरुआत कर दो। जूली ने कहा कि लोकसभा स्पीकर कोई ओर कार्यक्रम में यहां आएं तो हम भी उनका सम्मान करेंगे। इस कार्यक्रम पर पुन विचार किया जाए।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
गहलोत बोले- ओम बिड़ला को ऐसे कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए
गहलोत बोले लोकसभा स्पीकर का पद बहुत बड़ा है। उनको जानकारी दी गई है कि नहीं कि इस क्लब का उद्घाटन हो चुका है। गहलोत ने कहा-तत्कालीन स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल सभी इसके उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे। अखबारों में फोटो छप चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए। स्पीकर को खुद ही इसका शुभारंभ कर देना चाहिए इसमें क्या दिक्कत है।
गहलोत बोले इसी तरह से बीजेपी ने रिफाइनी का श्रेय कांग्रेस को नहीं मिले इसलिए इसे पांच साल तक उसे बंद रखा। इनकी सोच बहुत निम्म स्तर की है। हमने कोई प्रोजेक्ट तो बीजेपी राज में शुरू हुआ उसे बंद नहीं किया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां की सरकार और स्पीकर ने क्या सोच कर उद्घाटन के नाम पर इसे एक साल बंद रखा।
जूली बोले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से यह बात कही है कि जिस कांस्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन पुराने कांग्रेस के समय में हो गया था। इसकी पटि्टका यहां दोनों तरफ लग रही है। इसके बावजूद भी शुभारंभ के नाम पर वापस इसका उद्घाटन ये लोग करना चाह रहे हैं। हमारा पूरा विधायक दल इसका विरोध कर रहा है। इस प्रकार की परिपाटी ये पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। जूली बोले कि आप खुद इसकी शुरुआत कर दो। जूली ने कहा कि लोकसभा स्पीकर कोई ओर कार्यक्रम में यहां आएं तो हम भी उनका सम्मान करेंगे। इस कार्यक्रम पर पुन विचार किया जाए।