सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Email threatening to bomb SMS stadium, police and bomb squad on alert

Rajasthan News: एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल, अलर्ट पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 08 May 2025 02:02 PM IST
सार

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली।

विज्ञापन
Rajasthan News: Email threatening to bomb SMS stadium, police and bomb squad on alert
स्टेडियम में मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी राजस्थान क्रीड़ा परिषद को एक ई-मेल के जरिए मिली, जिसमें लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

Trending Videos


क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि यह मेल सुबह 9:13 बजे प्राप्त हुआ था। कर्मचारियों द्वारा मेल खोले जाने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सवा 3 बजे जारी होगा REET 2024 का परिणाम, 14.30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है और साइबर टीम को मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए अलर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ के झूठे आरोप की धमकी देकर महिला ने टीटीई से ठगे तीन लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जयपुर में कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, तीन अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। चार अक्तूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देश के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को मेल भेजकर धमकाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed