सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Income Tax Raids on Two Political Parties, ₹500 Crore Bogus Donation Scam Exposed

Rajasthan News: आयकर विभाग ने की दो राजनीतिक दलों के ठिकानों पर रेड, 500 करोड़ के बोगस चंदे का खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 16 Jul 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

टैक्स बचाने के लिए बोगस डोनेशन के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राजनीतिक पार्टियों पर शिकंजा कसा है।  राजस्थान के भीलवाड़ा, मध्यप्रदेश के आलीराजपुर और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यह कार्रवाई की गई।

Rajasthan News: Income Tax Raids on Two Political Parties, ₹500 Crore Bogus Donation Scam Exposed
आयकर विभाग ने की दो राजनीतिक दलों के ठिकानों पर रेड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में फर्जी इनकम टैक्स छूट और बोगस डोनेशन के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देश पर 14 जुलाई से शुरू हुई छापेमारी में आयकर विभाग ने दो राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ भी शिकंजा कस दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जांच में बीते तीन साल में करीब 500 करोड़ रुपये के बोगस चंदे के साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें कमीशन काटकर कैश में वापस लौटा दिया गया।

loader
Trending Videos


150 से ज्यादा ठिकानों पर रेड

देशभर में 150 से ज्यादा ठिकानों पर की गई तलाशी कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में मौजूद दो राजनीतिक दलों के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। राजस्थान के भीलवाड़ा, मध्यप्रदेश के आलीराजपुर और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यह कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में जिन दो राजनीतिक दलों के नाम सामने आए हैं, उनमें भारतीय सामाजिक पार्टी (मध्यप्रदेश) और युवा भारत आत्मनिर्भर दल (महाराष्ट्र) शामिल हैं। आयकर विभाग के मुताबिक दोनों ही दलों ने बोगस डोनेशन के नाम पर बड़ी मात्रा में नकद राशि ली और फिर उसका कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में रखकर बाकी रकम नकद में वापस लौटा दी। इस रकम का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों में नहीं किया गया। दोनों दलों ने राजस्थान के भीलवाड़ा समेत विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में चंदा लिया था।

ये भी पढ़ें: Alwar News: युवक का अपहरण कर जंगल में ले जाकर पीटा; फिरौती के लिए परिजनों को भेजा वीडियो, 4 आरोपी गिरफ्तार

विभाग की कार्रवाई में यह भी सामने आया कि फर्जी कटौतियों और छूट के नाम पर एक संगठित गिरोह कार्य कर रहा था। इसमें आईटीआर फाइल करने वाले एजेंट, बिचौलिए, सीए और टैक्स सलाहकार शामिल थे। इन लोगों ने आयकर छूट के नाम पर फर्जी चिकित्सा खर्च, बच्चों की ट्यूशन फीस और मकान किराया जैसी रसीदें बनाकर टैक्स में गड़बड़ियां कीं।

छापेमारी में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइसेज को जब्त किया गया है। विभाग अब इन डिवाइसेज की गहराई से जांच कर रहा है ताकि बोगस डोनेशन से जुड़े सभी लिंक सामने आ सकें। आयकर विभाग अब उन टैक्स पेयर्स की सूची तैयार कर रहा है, जिन्होंने इन राजनीतिक दलों को बोगस डोनेशन दिया। जल्द ही ऐसे करदाताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह संख्या काफी बड़ी हो सकती है और राजस्थान के कई हाई-प्रोफाइल लोग भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed