{"_id":"673cb7f8130c5be7380fd5d6","slug":"rajasthan-news-pm-can-come-to-jaipur-twice-in-the-month-of-dec-first-anniversary-of-state-government-on-15th-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News : दिसंबर महीने में दो बार जयपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री, 15 को राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News : दिसंबर महीने में दो बार जयपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री, 15 को राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 19 Nov 2024 09:38 PM IST
सार
दिसंबर में सरकार की ओर से होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं। पार्टी और सरकार के स्तर पर इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के उद्घाटन और इसके बाद 15 दिसंबर को राज्य की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री जयपुर आ सकते हैं।
Trending Videos
दरअसल दिसंबर में सरकार की ओर से दो बडे़ आयोजन होने हैं और दोनों के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री की स्वीकृति भी मिल गई है। नौ दिसंबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की शुरूआत होगी। 9 से 11 दिसंबर तक आयेाजित होने वाली इस समिट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का आना पहले ही तय हो गया था। अब राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम भी फाइनल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी के तहत जयपुर में रिंग रोड के पास ददिया में एक बड़ी सभा के आयोजन की तैयारी चल रही है। यह सभा 15 दिसंबर को होने की संभावना है और इस सभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। इस सभा में पीएम कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। पार्टी और सरकार के स्तर पर इस सभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्य कार्यक्रम के साथ ही जिलों में किसान और युवा सम्मेलन तथा विकास प्रदर्शनियों का आयोजन भी प्रस्तावित है।