सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: JDA issues notice to Lord Shiva! VHP protests, asks- Has anyone ever dared to do this with Allah?

Jaipur News: भगवान शिव को जेडीए का नोटिस! विहिप ने जताया विरोध, बोले- कभी अल्लाह को देने की हिम्मत हुई?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 08:18 PM IST
सार

सड़क चौडीकरण अभियान के चलते जेडीए ने वैशाली नगर में स्थित एक शिव मंदिर को भी अतिक्रमण हटाने संबंधी नोटिस भेजा है। जेडीए की इस कार्रवाई से विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है।

विज्ञापन
Jaipur News: JDA issues notice to Lord Shiva! VHP protests, asks- Has anyone ever dared to do this with Allah?
जेडीए ने शिव मंदिर को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के वैशाली नगर में सड़क चौड़ीकरण के अभियान के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण ने दुकानों और मकानों के साथ एक शिव मंदिर को भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। विवाद तब बढ़ गया जब जेडीए ने यह नोटिस सीधे शिव मंदिर के नाम से दीवार पर चस्पा कर दिया। अब सवाल उठ रहा है कि मंदिर की ओर से जवाब कौन देगा और दस्तावेज कौन पेश करेगा?

Trending Videos


जेडीए की इस कार्रवाई ने धार्मिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है। विश्व हिंदू परिषद ने इसे सनातन प्रतीकों को निशाना बनाने जैसा बताते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने इस मामले में कहा कि नोटिस हमेशा किसी जिम्मेदार व्यक्ति, संस्था या ट्रस्ट के नाम दिया जाता है लेकिन यहां अधिकारियों ने सीधे भगवान शिव के नाम नोटिस जारी कर प्रशासनिक संवेदनहीनता दिखाई है।



उन्होंने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि भगवान शिव को नोटिस दिया गया है? क्या कभी अल्लाह या क्राइस्ट को नोटिस देने की हिम्मत हुई है? केवल हिंदू मंदिरों और देवताओं पर ही ऐसी कार्रवाई क्यों होती है?

पारीक ने इसे पश्चिम बंगाल की घटना से जोड़ते हुए कहा- जिस तरह बंगाल में मां काली की प्रतिमा को पुलिस गाड़ी में ले जाया गया था, उसी तरह अब राजस्थान में भगवान शिव को नोटिस चस्पा कर दिया गया है। यह प्रशासनिक मानसिकता पर सवाल खड़े करता है।

जेडीए के जोन-7 कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में हाईकोर्ट की पिटीशन संख्या 658/2024 और पीटी सर्वे रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गांधी पथ सड़क चौड़ीकरण की सीमा में मंदिर की बाउंड्री वॉल 1.59 मीटर अंदर पाई गई है, जिसे अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: बागोर हवेली की शान 151 फीट लंबी और 30 किलो वजनी पगड़ी, सैलानी खिंचवाते हैं तस्वीरें

यह कार्रवाई गांधी पथ को 100 फीट चौड़ा करने की परियोजना के अंतर्गत की जा रही है। 21 नवंबर को इसी अभियान में 70 से अधिक मकानों और दुकानों को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि जेडीए ने न तो मंदिर प्रबंधन से संपर्क किया, न पुजारी से और न ही देखरेख समिति को सूचित किया। उन्होंने बताया कि नोटिस सीधे मंदिर की दीवार पर चस्पा कर दिया गया, जिससे अब यह अस्पष्ट है कि सात दिनों के भीतर जवाब कौन देगा।

इधर जेडीए अधिकारियों का कहना है कि नोटिस पूरी तरह कानूनी और हाईकोर्ट के आदेश के तहत जारी किया गया है। उनका दावा है कि यह अतिक्रमण अभियान  बिना किसी भेदभाव के चलाया जा रहा है और सभी निर्माण चाहे वे निजी हों या व्यावसायिक या धार्मिक सभी को एक समान प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed