सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Actor Akshay Kumar meets CM Bhajanlal Sharma, praises Rajasthan’s progress and hospitality

Jaipur News: मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे अक्षय कुमार, राजस्थान की प्रगति और मेहमाननवाजी के हुए कायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Thu, 27 Nov 2025 07:47 PM IST
सार

जयपुर के तेजी से बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि यहां हुए आधुनिक विकास कार्य देश के बड़े शहरों की श्रेणी में इसे और मजबूत बना रहे हैं।

विज्ञापन
Jaipur News: Actor Akshay Kumar meets CM Bhajanlal Sharma, praises Rajasthan’s progress and hospitality
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे अक्षय कुमार
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान नई ऊंचाइयां छू रहा है। अक्षय कुमार ने विशेष रूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इस दिशा में राजस्थान देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

Trending Videos


अक्षय कुमार ने हाल ही में संपन्न हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उल्लेख करते हुए कहा कि 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन होना मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


जयपुर के तेजी से बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि राजधानी में हुए आधुनिक विकास कार्य देश के बड़े शहरों की श्रेणी में इसे और मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, नई सड़कें, सार्वजनिक सुविधाओं और शहरी सौंदर्यीकरण को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि बदलाव साफ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: बागोर हवेली की शान 151 फीट लंबी और 30 किलो वजनी पगड़ी, सैलानी खिंचवाते हैं तस्वीरें

अभिनेता ने राजस्थान की परंपरागत मेहमाननवाजी की भी भरपूर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान का अपनापन सबसे अलग है और अगर किसी को असली मेहमाननवाजी सीखनी है, तो उसे यहां आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता, भोजन, लोककला और लोगों का व्यवहार इसे बाकी राज्यों से अलग पहचान देता है।

ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों पर अक्षय कुमार ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि विरासत स्थलों के संवर्धन और प्रबंधन से पर्यटन को नई गति मिली है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।

अक्षय कुमार ने बताया कि वे राजस्थान में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं और भविष्य में भी यहां शूटिंग के लिए आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का सौंदर्य, लोकेशंस और वातावरण फिल्मांकन के लिए हमेशा आकर्षक रहा है। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अक्षय कुमार का स्वागत किया और राज्य में फिल्मों के लिए अनुकूल माहौल बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed