{"_id":"6760f83ada695ab4770c2ad7","slug":"rajasthan-news-pm-modi-will-participate-in-one-year-result-utkarsh-program-will-inaugurate-24-projects-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News : ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी, 24 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News : ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी, 24 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 17 Dec 2024 09:34 AM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 15 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं।
Trending Videos
प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन
नवनेरा बैराज परियोजना
स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली
रेलवे का भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड विद्युतीकरण
दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) के 12वें पैकेज के तहत मेज नदी पर प्रमुख पुल
ये परियोजनाएं राज्य के ऊर्जा और परिवहन ढांचे को मजबूत करेंगी, आवागमन को आसान बनाएंगी और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री की दृष्टि को साकार करने में मददगार साबित होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, बीकानेर (पूगल) में 2000 मेगावाट के सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्क के विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे।
रेलवे के क्षेत्र में लूणी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री धौलपुर-भरतपुर पेयजल आपूर्ति लाइन के रेट्रोफिटिंग कार्यों और ऊर्जा पारेषण परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
यह कार्यक्रम राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और राज्य की आधारभूत संरचना, ऊर्जा व जल संसाधन विकास को नई गति देगा।