सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Record Performance in SIR Drive- 99.94% Digitization and 96% Voter Mapping Completed

Rajasthan News: SIR अभियान में राजस्थान का रिकॉर्ड प्रदर्शन, 99.94% डिजिटाइजेशन और 96% मतदाता मैपिंग पूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 04 Dec 2025 11:06 PM IST
सार

देश में चल रहे एसआईआर अभियान में प्रदेश ने 99.94% डिजिटाइजेशन पूरा कर मिसाल पेश की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता मैपिंग में भी राजस्थान 96% उपलब्धि के साथ शीर्ष पर है। प्रदेश ने डिजिटल दक्षता और समन्वय के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
 

विज्ञापन
Rajasthan News: Record Performance in SIR Drive- 99.94% Digitization and 96% Voter Mapping Completed
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य राजस्थान में तेज गति, उच्च सटीकता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ जारी है।

Trending Videos


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 46 लाख 62 हजार से अधिक प्रपत्र ईसीआईनेट पर सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं। निर्धारित समय सीमा से पहले ही 99.94 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर राजस्थान ने डिजिटल दक्षता और उत्कृष्ट समन्वय का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


24 जिलों और 153 विधानसभा क्षेत्रों में 100% डिजिटाइजेशन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 24 जिलों बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़, फलौदी, भरतपुर, चूरू, दौसा, बारां, राजसमंद, डीग, झुंझुनूं, पाली, सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर, ब्यावर, करौली, डीडवाना-कुचामन, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटपूतली-बहरोड़ और सवाई माधोपुर में सभी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

इसी प्रकार 153 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100% डिजिटाइजेशन का कार्य संपन्न हो गया है।

ये भी पढ़ें: Indresh Upadhyay Wedding: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर में, प्रमुख हस्तियों की रहेंगी मौजूद

मतदाता मैपिंग में भी राजस्थान शीर्ष पर

महाजन ने बताया कि 96 प्रतिशत मतदाता मैपिंग के साथ राजस्थान देशभर में शीर्ष स्थान पर है। वर्तमान में मात्र 4 प्रतिशत मतदाताओं को ही दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। 

18 विधानसभा क्षेत्रों कपासन, बायतु, सलूंबर, लोहावट, नगर, सिकराय, ओसियां, शाहपुरा, बामनवास, चित्तौड़गढ़, नागौर, बड़ी सादड़ी, शाहपुरा, खंडार, गुढ़ामलानी, जायल, सपोटरा, शिव और डेगाना में 99% से अधिक मैपिंग संपन्न हो चुकी है।

कपासन विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में शीर्ष पर रहा, जहां 99.46% मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। यहां 2.73 लाख मतदाताओं में से केवल लगभग 1500 मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

बीएलओ की मेहनत से मिली सफलता

प्रदेश के 51 हजार 256 से अधिक मतदान केंद्रों पर कार्यरत बीएलओ ने घर-घर जाकर 100 प्रतिशत फील्ड कार्य पूरा किया। उनके समर्पण और निरंतर प्रयासों से ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि उस सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची को अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी और मतदाता-केंद्रित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने की दिशा में राजस्थान का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed