सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Indresh Upadhyay Wedding: Jaipur to Host Wedding of Vrindavan’s Indresh Upadhyay; Mehendi Ceremony Concludes

Indresh Upadhyay Wedding: वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की जयपुर में आज शादी, रात को हुई मेंहदी रस्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 05 Dec 2025 07:45 AM IST
सार

Indresh Upadhyay Wedding: वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की आज जयपुर में शादी है। रात को मेंहदी-संगीत हुआ, जिसमें संतों और सेलिब्रिटीज ने शिरकत की।

विज्ञापन
Indresh Upadhyay Wedding: Jaipur to Host Wedding of Vrindavan’s Indresh Upadhyay; Mehendi Ceremony Concludes
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Indresh Upadhyay Wedding: वृंदावन (मथुरा) के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आज जयपुर में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। उनका विवाह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा के साथ ताज आमेर होटल में होगा।विवाह समारोह में देश की कई प्रमुख धार्मिक और सामाजिक हस्तियों का आगमन होगा। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, श्री मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास, प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, पुंडरीक गोस्वामी, संत अलबेली माधुरी शरण, और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक समारोह में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही जयपुर के संत-महंत भी नवदंपती को आशीर्वाद देंगे, जिनमें गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


तीन दिन से चल रहा है समारो
बुधवार रात इंद्रेश उपाध्याय और उनका परिवार जयपुर पहुंचा था, जिसके बाद शादी के उत्सव की शुरुआत हो गई। गुरुवार को मेहंदी और हल्दी की रस्में धूमधाम से हुईं। शिप्रा ने इंद्रेश के हाथों पर मेहंदी रचाई। इसके बाद लगन की रस्म निभाई गई। रात को हुए संगीत समारोह में इंद्रेश के माता-पिता ने स्टेज पर डांस किया और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने भी कार्यक्रम में रंग भरे।संगीत समारोह में इंद्रेश और शिप्रा पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ बैठे नजर आए, जिसके दौरान मेहमानों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं।




यह भी पढें- Rajasthan News: SIR अभियान में राजस्थान का रिकॉर्ड प्रदर्शन, 99.94% डिजिटाइजेशन और 96% मतदाता मैपिंग पूरी

 

वैदिक रीति-रिवाज से होगा विवाह

मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न होगा। परिवार ने तैयारियों को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इंद्रेश–शिप्रा के विवाह निमंत्रण पत्र के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों का विशेष प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमण मंदिर का मिश्री-इलायची प्रसाद, तुलसी और अन्य प्रमुख मंदिरों के लड्डू शामिल हैं। वृंदावन में हुई निकासीविवाह से एक दिन पहले बुधवार को वृंदावन में निकासी की रस्म संपन्न हुई। इस दौरान इंद्रेश उपाध्याय घोड़ी पर सवार थे और उनके साथ घोड़ी पर उनकी भतीजी बैठी थीं। निकासी में इंद्रेश ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी, पगड़ी और हाथों में चांदी की छड़ी लेकर पारंपरिक अंदाज में शिरकत की। इससे पहले उनके घर पर कई पारंपरिक रस्में भी निभाई गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed