{"_id":"6795a8491a5b4abf4103ff5b","slug":"rajasthan-real-estate-company-preparing-to-bring-projects-worth-750-crore-in-jaipur-market-will-grow-rapidly-2025-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan : जयपुर में 750 करोड़ के प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी में रियल एस्टेट कंपनी, तेजी से बढ़ेगा मार्केट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan : जयपुर में 750 करोड़ के प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी में रियल एस्टेट कंपनी, तेजी से बढ़ेगा मार्केट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 26 Jan 2025 08:43 AM IST
सार
प्रदेश में राइजिंग राजस्थान में होने वाले निवेश के तहत रियल एस्टेट कंपनी जयपुर में करीब साढ़े सात सौ करोड़ के प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है। डुकिया इंफ्रा के डायरेक्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर में नए घर और मकानों की डिमांड बढ़ने के प्रबल आसार हैं।
विज्ञापन
डुकिया इंफ्रा के डायरेक्टर राजेश डुकिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में बढ़ती निवेश एवं रोजगार की संभावना के चलते रियल एस्टेट कंपनी जयपुर में 750 करोड़ के प्रोजेक्ट लाने जा रही है। डुकिया इंफ्रा के डायरेक्टर राजेश डुकिया का मानना है कि राजस्थान में आगामी एक साल मे निवेश और रोजगार की अपार संभावनाओं के चलते रियल एस्टेट मार्केट तेजी से बढ़ने वाला है, जिसके चलते नए घर और मकानों की डिमांड बढ़ने के प्रबल आसार हैं।
उन्होंने बताया कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी 750 करोड़ के प्रोजेक्ट लाने की तैयारी कर रही है। डुकिया का मानना है कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए घर की आपूर्ति करना एक बड़ा चैलेंज साबित होगा इसलिए उनकी कंपनी 2025 में ही काम शुरू कर 2026 तक प्रोजेक्ट पूरे करने का प्रयास कर रही है, जिससे आम लोगों को तुरंत घर उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में सरकार ने 34 लाख करोड़ के MoU किए हैं, जिसमें 29 लाख करोड़ के MoU ऊर्जा के क्षेत्र में हुए हैं, विशेषज्ञों का मानना है कि 10% भी MoU सफल होते हैं तो राजस्थान में आगामी समय में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की संभावना है, जिससे रोजगार और हर क्षेत्र में संभावनाओं की उम्मीद जागी है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी 750 करोड़ के प्रोजेक्ट लाने की तैयारी कर रही है। डुकिया का मानना है कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए घर की आपूर्ति करना एक बड़ा चैलेंज साबित होगा इसलिए उनकी कंपनी 2025 में ही काम शुरू कर 2026 तक प्रोजेक्ट पूरे करने का प्रयास कर रही है, जिससे आम लोगों को तुरंत घर उपलब्ध हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में सरकार ने 34 लाख करोड़ के MoU किए हैं, जिसमें 29 लाख करोड़ के MoU ऊर्जा के क्षेत्र में हुए हैं, विशेषज्ञों का मानना है कि 10% भी MoU सफल होते हैं तो राजस्थान में आगामी समय में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की संभावना है, जिससे रोजगार और हर क्षेत्र में संभावनाओं की उम्मीद जागी है।