सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan: Three Mazars in Maharani College, Principal Denies Involvement, Protest Warning Issued

Rajasthan: महारानी कॉलेज में तीन मजारें, प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ा, धरोहर बचाओ समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 02 Jul 2025 04:40 PM IST
सार

राजधानी के प्रतिष्ठित महारानी कॉलेज परिसर में बनी तीन मजारों को लेकर माहौल गर्माने लगा है। धरोहर बचाओ संरक्षण समिति ने इसे लैंड जिहाद बताया है। जबकि कॉलेज प्रिंसिपल ने यह कहते हुए मामले में अपना पल्ला झाड़ लिया कि ये मजारें उनकी ज्वाइनिंग से पहले की हैं। 

विज्ञापन
Rajasthan: Three Mazars in Maharani College, Principal Denies Involvement, Protest Warning Issued
महारानी कॉलेज परिसर में बनीं तीन मजारें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर के जाने-माने महारानी कॉलेज में तीन मजारों के निर्माण को लेकर बवाल मच गया है। जहां एक ओर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पहले ही सवाल उठते रहे हैं, वहीं अब कॉलेज परिसर में बने धार्मिक ढांचे नई चिंता का कारण बन गए हैं। धरोहर बचाओ संरक्षण समिति ने इसे लव जिहाद का बीज बताते हुए बड़ा षड्यंत्र करार दिया है और चेतावनी दी है कि अगर मजारें नहीं हटाई गईं तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Trending Videos


कॉलेज परिसर में बनी तीन मजारें अब सियासत और समाज के बीच टकराव का केंद्र बन गई हैं। धरोहर बचाओ संरक्षण समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा ने सीधे-सीधे इसे लैंड जिहाद बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत महिला कॉलेज को धार्मिक अड्डे में बदलने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित है, वहां मजारें कैसे बन गईं?
विज्ञापन
विज्ञापन


उनका कहना है कि आने वाले समय में ये मजारें धार्मिक आयोजनों का केंद्र बनेंगी, भीड़ उमड़ेगी और फिर यह भूमि वक्फ संपत्ति घोषित कर कब्जे की ओर बढ़ेगी। उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाए कि कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था कहां है, जो इतने बड़े निर्माण की भनक तक नहीं लग पाई?

ये भी पढ़ें: Bikaner News: 10 घंटे की सर्जरी करके जोड़ा बच्ची का कटा हुआ हाथ, साढ़े चार घंटे में तय किया 400 किमी का सफर

प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ा

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर पायल लोढ़ा ने खुद को इस विवाद से अलग रखते हुए कहा कि ये मजारें उनके ज्वाइन करने से पहले की हैं और उन्हें इनके निर्माण की जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके कारण कई मेल गार्जियन भी कैंपस में आ रहे हैं लेकिन मजार को लेकर किसी ने आपत्ति नहीं जताई।

आंदोलन की चेतावनी

भरत शर्मा ने घोषणा की है कि समिति जल्द ही जयपुर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और यूनिवर्सिटी कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी। यदि समय रहते इन मजारों को नहीं हटाया गया, तो आम जनता के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि यह लड़ाई बेटियों की सुरक्षा और शैक्षणिक जमीन की पवित्रता की है।

गौरतलब है कि महारानी कॉलेज में लगभग 6000 छात्राएं पढ़ती हैं और चार गर्ल्स हॉस्टल में करीब 500 छात्राएं रहती हैं। बीते दिनों कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई थीं। अब कॉलेज परिसर में इन मजारों के मुद्दे ने सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed