Rajasthan Weather: रेगिस्तान में बारिश बनी छुट्टी की वजह, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जारी किए आदेश
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के चलते बाड़मेर, सिरोही, जालोर, उदयपुर समेत कई जिलों में 8 सितंबर को स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी घोषित की गई। कलेक्टर टीना डाबी ने एहतियातन यह निर्णय लिया, स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

विस्तार
जिस बाड़मेर में दुनिया भर से सैलानी रेगिस्तान के धोरे देखने पहुंचते हैं वहां भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है l डाबी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सोमवार 08 सितंबर को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है l जबकि इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा l बाड़मेर के अलावा आज जैसलमेर, सिरोही, डूंगरपुर और जालोर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते स्थानीय जिला प्रशासन ने सोमवार, 8 सितंबर को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यह भी पढें- Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत बोले- वसुंधरा को मौका नहीं देना BJP की गलती, 'भागवत' दें मोहब्बत का संदेश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से होते हुए श्योपुर, गुना, दमोह, माना, गोपालपुर से होकर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तरी गुजरात की ओर बनी हुई है। इन दोनों सिस्टम्स के संयुक्त प्रभाव के चलते सोमवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।